ज्ञानवापी मामले पर आज सुबह से चहलकदमी देखने को मिल रही है, कोर्ट के आदेश के बाद आज सुबह ASI की टीम सर्वे करने पहुंची थी। इस बीच मस्जिद समिति ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। जिस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 26 जुलाई शाम 5 बजे तक ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का कोई ASI सर्वेक्षण नहीं होगा। 26 जुलाई तक हाई कोर्ट का आदेश लागू नहीं होगा। इस बीच मस्जिद समिति उच्च न्यायालय का रुख करेगी।
ज्ञानवापी परिसर में शुरू हुआ ASI का सर्वे
ज्ञानवापी परिसर में सोमवार सुबह करीब सात बजे एएसआइ का सर्वे शुरू हो गया है। परिसर के चारों ओर पुलिस की कड़ी सुरक्षा है।
#WATCH | Varanasi, UP: Police team enters Gyanvapi mosque complex, ASI survey begins pic.twitter.com/kAY9CwN0Eq
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 24, 2023
अधिवक्ता बोले- हमारे पक्ष में होगा परिणाम
ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व करने वाले अधिवक्ता सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने कहा- हमें यकीन है कि पूरा परिसर मंदिर का ही है। उन्होंने आगे कहा- हमे पूरा यकीन है कि सर्वेक्षण का परिणाम हमारे अनुकूल ही होगा।
#WATCH | Varanasi, UP: …" We're sure that the whole premise is of temple only…the result of the survey will be favourable to us": Subhash Nandan Chaturvedi, Advocate representing Hindu side on the Gyanvapi case pic.twitter.com/cDdJiznoFP
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 24, 2023
एएसआई की टीम कर रही सर्वे
काशी जोन के डीसीपी राम सेवक गौतम ने बताया कि एएसआई (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वेक्षण कर रहा है। सभी भक्तों के सुचारू रूप से दर्शन करने के लिए पार्किंग की व्यवस्ता की गई है, साथी ही बैरिकेडिंग भी लगाई गई है।
#WATCH | Varanasi: "Parking facilities have been made and barricading has also been done…All devotees are smoothly having the 'darshan' and all the security arrangements are in place," says DCP Kashi Zone, Ram Sewak Gautam as ASI (Archaeological Survey of India) conducts survey… pic.twitter.com/ORFL9O3SvI
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 24, 2023
ज्ञानवापी में भारी सुरक्षा के बीच एएसआई का सर्वे शुरू
अदालत के निर्देश पर सोमवार सुबह सात बजे के पूर्व सर्वे के लिए एएसआई की टीम ज्ञानवापी परिसर पहुंच गई। टीम के साथ मंदिर व मस्जिद पक्ष के लोगों के साथ उनके वकील भी इस दौरान मौजूद रहे।
ज्ञानवापी परिसर के अंदर किसी को भी मोबाइल स्मार्ट वॉच या कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर मनाही रही। एएसआई की करीब आधा दर्जन लोगों की टीम अपने आधुनिक उपकरणों के साथ जांच करने पहुंची तो ज्ञानवापी परिसर के आसपास पुलिस की सुरक्षा कड़ी कर दी गई। मौके पर कमिश्नर कौशल राज शर्मा और पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन भी मौजूद रहे।
डिप्टी सीएम बोले- हम कोर्ट के फैसले का कर रहे इंतजार
ज्ञानवापी मामले पर उत्तर प्रदेश उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा- “न्यायालय पूरे मामले में गहन परीक्षण कराते हुए सभी पक्षों की बात को सुन रहे हैं तो अभी इस विषय पर अलग से कुछ कहना सही नहीं है… हम सभी न्यायालय के निर्णय का इंतजार कर रहे हैं।”
#WATCH न्यायालय पूरे मामले में गहन परीक्षण कराते हुए सभी पक्षों की बात को सुन रहे हैं तो अभी इस विषय पर अलग से कुछ कहना सही नहीं है… हम सभी न्यायालय के निर्णय का इंतजार कर रहे हैं: ज्ञानवापी सर्वेक्षण पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, लखनऊ pic.twitter.com/bVkAkPaYM0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2023
वाराणसी में हाईअलर्ट
ज्ञानवापी परिसर में एएसआइ सर्वे और सावन के तीसरे सोमवार को श्रद्धालु कड़े सुरक्षा प्रबंध के बीच दर्शन-पूजन कर रहे हैं। सुरक्षा में कोई चूक न हो इसके लिए डीआइजी कानून व्यवस्था एस चनप्पा और डीआइजी मुख्या और अपराध संतोष कुमार सिंह खुद सुरक्षा मोर्चा संभाले हुए हैं।
मुस्मिल पक्ष की याचिका पर शुरू हुई सुनवाई
ज्ञानवापी मस्जिद के परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) के सर्वे के खिलाफ याचिका पर सुनवाई शुरू हो गई है। ज्ञानवापी मस्जिद प्रबंधन समिति की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता हुजेफा अहमदी ने वाराणसी जिला अदालत के आदेश पर रोक लगाने की मांग की है।
सर्वे को 2-3 दिनों तक टालने की अपील
ज्ञानवापी मस्जिद के परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) के सर्वे के खिलाफ याचिका पर सुनवाई शुरू हो गई है। ज्ञानवापी मस्जिद प्रबंधन समिति की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता हुजेफा अहमदी ने वाराणसी जिला अदालत के आदेश पर रोक लगाने की मांग की है। अधिवक्ता हुजेफा अहमदी का कहना है कि मस्जिद परिसर का एएसआई सर्वेक्षण आज शुरू हो गया है और हमारा अनुरोध है कि 2-3 दिनों के लिए इसे टाल दिया जाए।
सुप्रीम कोर्ट ने खुदाई पर लगाई रोक
सुप्रीम कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल से एएसआई को मस्जिद स्थल पर कोई आक्रामक कार्य न करने के निर्देश दिए है। मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में दो बजे सुनवाई शुरू होगी।
Gyanvapi परिसर पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि 26 जुलाई शाम 5 बजे तक ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का कोई ASI सर्वेक्षण नहीं होगा। 26 जुलाई तक हाई कोर्ट का आदेश लागू नहीं होगा। इस बीच मस्जिद समिति उच्च न्यायालय का रुख करेगी।
वाराणसी DM ने कही ये बात
#WATCH | "We will abide by the court order," says DM Varanasi after Supreme Court orders stay on ASI survey of Gyanvapi Mosque complex till 5pm on 26th July. pic.twitter.com/HLyimZZ154
— ANI (@ANI) July 24, 2023
हिंदू पक्ष के वकील का बयान
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ज्ञानवापी परिसर मामले में हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व करने वाले विष्णु शंकर जैन ने बताया कि कोर्ट में क्या कुछ हुआ।
Gyanvapi case | Supreme Court says no ASI survey of Gyanvapi mosque complex till 5 pm, July 26th.
High Court order shall not be enforced till 26th July. In the meantime, the mosque committee shall move High Court. pic.twitter.com/MMm9Xw1W3Q
— ANI (@ANI) July 24, 2023