एक तरफ उत्तराखंड के हल्द्वानी में इस्लामी कट्टरपंथी भीड़ हिंसा कर रही है, वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के बरेली से धमकी दी जा रही है। मौलाना तौकीर रज़ा ने कहा है कि जो हम पर हमला करेगा, उसे मार देंगे। मौलाना तौकीर रज़ा का कहना है कि बुलडोजर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इतना ही नहीं, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल भी कर दिया। मौलाना तौकीर रज़ा पहले भी अपने भड़काऊ बयानों के कारण जाने जाते रहे हैं।
मौलाना तौकीर रज़ा ने कहा, “अब किसी बुलडोजर को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर कोर्ट संज्ञान नहीं ले रहा है तो हम अपनी हिफाजत खुद करेंगे। हमें कानूनी अधिकार है अगर हमारे ऊपर हमला होता है तो हम उसको जान से मार दें। ये हमारा कानूनी अधिकार है।” मौलाना के इस भड़काऊ बयान के बाद बरेली में अलर्ट जारी कर दिया गया है। यूपी के प्रमुख मस्जिदों में नमाज के समय चौकसी रखने के लिए पुलिस को कहा गया है। यूपी पुलिस मुख्यालय से अलर्ट आया है। यूपी में जगह-जगह फ्लैग मार्च किया जा रहा है।
साथ ही तौकीर रज़ा खान ने सामूहिक गिरफ़्तारी और ‘जेल भरो आंदोलन’ का भी आह्वान किया है। इसके कारण हजारों लोग सड़क पर उतर आए हैं। पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। ड्रोन से निगरानी की जा रही है। तौकीर रज़ा के समर्थकों को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। समर्थक बैरिकेड्स गिरा कर आगे बढ़ गए। तौकीर रज़ा ने धमकाते हुए कहा है कि क्या तुम हमारे घर पर बुलडोजर चलाओगे तो हम चुप बैठेंगे?
तौकीर रज़ा का पूछना है कि अगर कोई अपराधी है तो उसके मकान, मदरसा या मस्जिद पर बुलडोजर क्यों चलाया जा रहा है? उन्होंने देश भर में नफरत का माहौल बनाए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि बरेली से शुरू हुए अभियान को पूरे भारत में चलाया जाएगा। सुरक्षा को लेकर 1000 से अधिक सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं। PAC और RAF को भी तैनात किया गया है। यूपी भाजपा के नेता मोहसिन ने इसे माहौल बिगाड़ने की साजिश करार दिया है।
बरेली में हंगामा
बता दें कि बरेली में आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने जेल भरो आंदोलन का आह्वान किया था। मौलाना के इस आह्वान के बाद पुलिस और प्रशासन पहले ही सतर्क हो गया था। पुलिस ने शहरभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। बता दें कि बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद यह विवाद देखने को मिला। इससे पूर्व रजा खान ने कलेक्ट्रेट में जाकर अपनी गिरफ्तारी देने की बात कही थी। बता दें कि मौलाना ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा ईदगाह को लेकर अपना विरोध जता रहे हैं। उन्होंने इस बाबत कहा कि देश में नफरत का माहौल पैदा कर दिया गया है।
क्या बोले तौकीर रजा
उन्होंने कहा कि ऐसे में हम सब की जिम्मेदारी है कि अपनी इबादतगाहों के तहफ्फुज के लिए संविधान में दिए अधिकार के साथ हम शांतिपूर्वक अपना विरोध दर्ज कराए। मौलाना ने कहा कि हमसे बोलने तक के अधिकार को छीना जा रहा है। हम जुल्म होते किसी सूरत में सहन नहीं कर सकते हैं और न ही देख सकते हैं। जब हम कुछ नहीं कर सकते तो ऐसे आजादी से बेहतर है कि हम खुद को गिरफ्तार करा दें। बता दें कि तौकीर रजा के इस आंदोलन को देखते हुए प्रशासन भी पहले से अलर्ट है। इस बाबत प्रशासन ने शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।