भारतीय वायुसेना का एक तेजस विमान जैसलमेर के पोखरण में क्रैश हो गया. रिपोर्ट के मुताबिक ये पहली बार है जब कोई तेजस विमान क्रैश हुआ है. ये हादसा जैसलमेर शहर में लक्ष्मीचंद सांवल कॉलोनी के पास हुआ है. विमान सीधा मेघवाल छात्रवास में जा गिरा और फिर उसमें ब्लास्ट हो गया.
अधिकारी ने बताया कि विमान में मौजूद पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था. भारतीय वायुसेना का विमान तेजस प्रशिक्षण अभियान के दौरान क्रैश हुआ है. इस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है.
One Tejas aircraft of the Indian Air Force met with an accident at Jaisalmer, today during an operational training sortie. The pilot ejected safely.
A Court of Inquiry has been constituted to find out the cause of the accident.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) March 12, 2024
एयरफोर्स ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “भारतीय वायुसेना का एक तेजस विमान आज ऑपरेशनल ट्रेनिंग उड़ान के दौरान जैसलमेर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया है. दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है”.
एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, “मैं पास ही खड़ा था. विमान का पायलट विमान से उतर गया और मैंने एक पैराशूट खुला देखा. विमान जमीन पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और एक जोरदार विस्फोट हुआ.”
23 साल पहले 2001 में अपनी पहली परीक्षण उड़ान के बाद ये स्वदेशी जेट की पहली दुर्घटना है. तेजस को 2016 में भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया था.
हॉस्टल पर गिरा विमान, मकान ध्वस्त लेकिन जनहानि नहीं
जैसलमेर शहर के पास ही एक भील समाज की छात्रावास पर यह फाइटर प्लेन गिरा है। गिरने के बाद इसमें आग लगी। करीब 1 घंटे तक यह फाइटर प्लेन जलता रहा और आग की लपटें कई मीटर ऊपर तक उठती रही। बताया जा रहा है कि फाइटर प्लेन में दो पायलट थे जो फाइटर प्लेन के क्रैश होने से पहले ही पैराशूट की मदद से नीचे कूद गए। दोनों पायलट सुरक्षित है। एक तरफ जैसलमेर से 100 किलोमीटर दूर पोखरण फायरिंग रेंज में तीनों सेनाओं की ओर से युद्ध अभ्यास किया जा रहा है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद हैं। दूसरी तरफ जैसलमेर शहर के पास यह फाइटर प्लेन क्रैश हो गया।
महा अभ्यास ‘भारत शक्ति’ में शक्ति प्रदर्शन
राजस्थान के पोकरण का रेगिस्तानी इलाके में मंगलवार दोपहर महा अभ्यास ‘भारत शक्ति’ शुरू हुआ। इसके तहत तीनों सेनाओं के स्वदेश निर्मित रक्षा उपकरणों की शक्ति का प्रदर्शन किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सेना के ‘भारत शक्ति’ अभ्यास का अवलोकन किया। इसमें स्वदेशी रक्षा क्षमताओं का करीब 50 मिनट तक समन्वित प्रदर्शन हुआ। इस मौके पर देश के शीर्ष सैन्य अफसर भी मौजूद रहे।