जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकियों ने सेना के वाहन को निशाना बनाकर हमला किया है. सेना की जवाबी कार्रवाई के साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गई है. सूत्रों का कहना है कि यह योजनाबद्ध आतंकवादी हमला था. भारतीय सेना इसका जवाब दे रही है. सुरक्षाबलों की अतिरिक्त टीमें मौके पर पहुंची हैं. आतंकियों ने ये नापाक हरकत जिले की बिलावर तहसील के मछेड़ी इलाके के बदनोटा गांव में की है.
यह इलाका भारतीय सेना की 9वीं कोर के अंतर्गत आता है. आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद सेना के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की है. दोनों ओर से फायरिंग जारी है. इससे पहले शनिवार को कश्मीर के कुलगाम में हुई दो मुठभेड़ों में छह आतंकवादी मारे गए थे. इस दौरान दो जवान शहीद भी हो गए.
JK: Indian Army convoy attacked by terrorists in Kathua, encounter underway
Read @ANI Story | https://t.co/NsrNRzQUH2#JammuKashmir #Kathua #IndianArmy pic.twitter.com/YFGsWXUfpt
— ANI Digital (@ani_digital) July 8, 2024
आतंक के खात्मे की लड़ाई अपने अंजाम तक पहुंचेगी
अधिकारियों ने रविवार को बताया था कि मोदरगाम मुठभेड़ में दो आतंकियों के शव बरामद किए गए जबकि चिन्नीगाम से रविवार को चार शव बरामद किए गए. अधिकारी ने बताया कि कुलगाम जिले के दो गांवों में शनिवार को मुठभेड़ शुरू हुई थी. आतंकियों से मुठभेड़ में एक पैरा कमांडो समेत दो जवानों ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए.
इन ऑपरेशन के बार में बताते हुए पुलिस महानिदेशक आरआर स्वैन ने कहा कि 6 आतंकवादियों का सफाया, बड़ी उपलब्धि है. ये सफलता इसका संकेत है कि जम्मू-कश्मीर में आतंक के खात्मे की लड़ाई अपने अंजाम तक पहुंचेगी.
Indian Army convoy attacked by terrorists in Machedi area of Kathua district in Jammu and Kashmir. The area falls under the 9 Corps of the Indian Army. After firing by terrorists, our troops also retaliated. More details awaited: Defence officials pic.twitter.com/1Vpklp8UGk
— ANI (@ANI) July 8, 2024
बीते महीने जम्मू-कश्मीर में कई बड़े आतंकी हमले हो चुके हैं. रियासी, कठुआ और डोडा में हुए हमलों में कई लोगों की जान गई है. 9 जून को रियासी हमले में 9 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी. 41 लोग घायल हुए थे. हमले में सात सुरक्षाकर्मी भी जख्मी हुए थे. CRPF का एक जवान शहीद हो गया था. कठुआ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था.
राजौरी में सेना चौकी पर फायरिंग
आतंकियों ने रविवार सुबह राजौरी जिले के एक गांव में सेना चौकी पर फायरिंग की थी। इस दौरान एक जवान घायल हुआ था। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने तड़के करीब चार बजे मंजाकोट क्षेत्र के गलुथी गांव में सेना की चौकी पर गोलीबारी की, जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों और जवानों के बीच करीब आधे घंटे तक गोलीबारी हुई, जिसमें सेना का एक जवान घायल हो गया। वहीं, आतंकवादी निकट के जंगल में भाग गए। इसके बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन और तेज कर दिया था।