ठगों के निशाने पर अब देश की सबसे बड़ी अदालत भी आ गई है। सुप्रीम कोर्ट के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाई गई है।
सुप्रीम कोर्ट ने इस सम्बंध में जांच एजेंसियों को भी जानकारी दी है। सुप्रीम कोर्ट की एडवाइजरी में कहा गया है कि बिना वेरिफाई किए लिंक को क्लिक नहीं करें। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वो किसी भी व्यक्ति की निजी जानकारी, वित्तीय या गोपनीय सूचना नहीं मांगता।
सुप्रीम कोर्ट ने आम लोगों को सलाह दी है कि अगर आप इस यूआरएल के शिकार हो गए हैं, तो अपने ऑनलाइन खातों का पासवर्ड तुरंत बदल दें। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि उसके आधिकारिक वेबसाइट का यूआरएल www.sci.gov.in है। सुप्रीम कोर्ट ने उसके नाम से ठगी करने वाली यूआरएल के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी है।