देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी TCS ने पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. TCS की आय तिमाही दर तिमाही आधार पर 2.2% बढ़ी है. कंपनी ने पहले 3 महीने में अपना दम दिखाया है. आईटी कंपनी को 3 महीने में 12000 करोड़ का प्रॉफिट कमाया है. जिसके बाद कंपनी ने अपने निवेशकों को डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है. हालांकि, इस दौरान कंपनी को कुछ चीजों में निराशा भी हाथ लगी है. Q1 रिजल्ट के मुताबिक, कंपनी की इनकम और नेट प्रॉफिट अनुमान से थोड़ी कम रही है. वहीं, EBIT में भी गिरावट दर्ज हुई है.
जहां कंपनी का EBIT 3% गिरा है. पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में ये 15,918 करोड़ था, जो गिरकर 15,442 करोड़ पर आ गया है. TCS ने 10 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान भी किया है.
कैसा रहा Q1 में कंपनी का हाल?
TCS की आय तिमाही दर तिमाही आधार पर 2.2% बढ़ी है. Q4FY24 के 61,237 करोड़ मुकाबले पहली तिमाही में ये 62,613 करोड़ पर रही है. अनुमान 62,280 करोड़ का था. EBIT पर अनुमान 15,280 करोड़ का था तो ये Q4FY24 में 3% गिरकर 15,442 पर आया है. मार्जिन में भी गिरावट है. Q4FY24 में ये 26% पर था, जोकि अब घटकर 24.7% पर आया है. अनुमान 24.5% का था. कंपनी का PAT यानी नेट प्रॉफिट 12,040 करोड़ रहा है, जोकि Q4FY24 के 12,434 करोड़ से 3% घटा है. अनुमान 12,050 करोड़ का लगाया गया था.
कब और कितना मिलेगा डिविडेंड?
टाटा ग्रुप की कंपनी ने अपने निवेशकों को अच्छी खबर भी दी है. कंपनी ने 1 रुपए के फेस वैल्यू पर प्रति शेयर 10 रुपए (1000%) के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. वित्त वर्ष 2024-25 के लिए यह पहला डिविडेंड है. TCS Dividend के लिए 20 जुलाई रिकॉर्ड डेट और 5 अगस्त पेमेंट डेट रहेगी.
शेयर का हाल
गुरुवार को NSE पर टीसीएस का शेयर 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 3,902 रुपये पर बंद हुआ. शेयर का 52 वीक हाई 4,254.75 रुपये है और पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 19.24 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है.