केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को युवा विकास और युवा-नेतृत्व वाले विकास के लिए प्रौद्योगिकी द्वारा संचालित एक व्यापक सक्षम तंत्र के रूप में कार्य करने के लिए एक स्वायत्त निकाय ‘मेरा युवा भारत’ की स्थापना को मंजूरी दे दी। इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी है।
यह संस्था युवाओं को उनकी आकांक्षाओं को साकार करने और सरकार के संपूर्ण दायरे में एक विकसित भारत का निर्माण करने के लिए समान पहुंच प्रदान करेगी।
Cabinet approves establishing autonomous 'Mera Yuva Bharat', programme components to benefit youth in 15-29 age group
Read @ANI Story | https://t.co/OKXcJGm9KV#anuragthakur #MYBharat #CabinetMeeting pic.twitter.com/S1fPT8fmuE
— ANI Digital (@ani_digital) October 11, 2023
मंत्रिमंडल द्वारा लिए गए निर्णयों के बारे में संवाददाताओं को जानकारी देते हुए ठाकुर ने कहा कि ‘मेरा युवा भारत’ का प्राथमिक उद्देश्य इसे ”युवा विकास के लिए एक संपूर्ण सरकारी मंच” बनाना है।
#WATCH | Union Sports Minister Anurag Thakur says, "Yesterday, PM Modi congratulated our medal winners and athletes who returned after the Asian Games, winning the highest number of medals to date…It has been decided to form an institution called MY Bharat – Mera Yuva Bharat.… pic.twitter.com/OZkdjfNK5u
— ANI (@ANI) October 11, 2023
उन्होंने कहा कि यह पार्थिव शरीर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा।