नागरिकता संशोधन कानून के तहत बुधवार (15 मई) को फर्स्ट सेट में 14 लोगों का भारत की नागरिकता दी गई. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई. भारत में अब तक शरणार्थी के तौर पर रहने वाले इन लोगों को भारत की नागरिकता के सर्टिफिकेट जारी किए गए.
भारत की नागरिकता का सर्टिफिकेट मिलने के बाद एक पूर्व शरणार्थी ने अपनी खुशी जाहिर की. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, ”हमें बहुत अच्छा लग रहा है. हम 2014 में आए थे, जब CAA पास हुआ था तो खुशी हुई थी और आज ज्यादा खुशी हो रही है.”
#WATCH नागरिकता प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले आवेदकों में से एक भावना ने बताया, "मुझे आज नागरिकता मिली है, मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, अब हम आगे पढ़ सकेंगे… मैं 2014 में यहां आई थी। जब (CAA) पास हुआ था तब बहुत खुशी हुई थी…पाकिस्तान में हम लड़कियाँ पढ़ नहीं पाती थीं और घर से… https://t.co/I2RSEfGdey pic.twitter.com/1cu17UxFL1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2024
‘पाकिस्तान में बुर्का पहनकर निकलने को थे मजबूर’
शरणार्थी का तमगा हटने के बाद एक महिला ने कहा, ”पाकिस्तान में ज्यादा दिक्कत थी. पाकिस्तान में हमें बुर्का पहनकर निकलना पड़ता था. भारत में अपनी मर्जी से बाहर निकल सकते हैं.” उन्होंने सीएए के तहत भारत की नागरिकता पाने की प्रक्रिया को लेकर कहा कि बहुत आसानी से आवेदन किया था.
‘दोबारा हुआ जन्म’- नागरिकता मिलने पर बोला शख्स
वहीं, भारत की नागरिकता मिलने पर एक अन्य शख्स ने बताया, ”करीब 14 साल से दिल्ली के मजूनं के टीले पर रहते हैं. लग रहा है कि नया जन्म हुआ है.” उन्होंने कहा, ”हम पाकिस्तान से आए थे. अब नागरिकता का अधिकार मिलने से पढ़ाई के साथ नौकरी भी कर सकते हैं. बहुत ही अच्छी फीलिंग हैं.” उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमारा दोबारा जन्म हुआ है.
#WATCH नागरिकता प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले आवेदकों में से एक हरीश कुमार ने बताया, "मैं पिछले 13-14 वर्षों से दिल्ली में रह रहा हूं। एक सपने के सच होने जैसा एहसास है, मैं बहुत खुश हूं। यह मेरे लिए एक नए जन्म जैसा है। मैं केंद्र सरकार का बहुत धन्यवाद करता हूं।" https://t.co/I2RSEfGdey pic.twitter.com/kSQZQy4MH5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2024
न्यूज एजेंसी एएनआई से अर्जुन नाम के शख्स ने कहा, ”हम 2014 में दिल्ली आए थे. उससे पहले चार साल गुजरात में रहे थे. हम नागरिकता मिलने से बहुत खुश हैं. पाकिस्तान से आने पर मैं सर्टिफिकेट न होने के चलते पढ़ नहीं पाया. इसकी वजह से छोटा-मोटा काम करके गुजारा कर रहे थे. अब इस सर्टिफिकेट से हमारे बच्चे भी पढ़ पाएंगे. मैं पीएम मोदी और अमित शाह को बहुत धन्यवाद करता हूं.”
कब लागू हुआ नागरिकता संशोधन कानून?
नागरिकता संशोधन कानून 11 दिसंबर 2019 में संसद से पारित हुआ था. इस दौरान देशभर में CAA के खिलाफ हिंसक आंदोलन और विरोध-प्रदर्शन हुए थे. लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले भारत सरकार ने 11 मार्च, 2024 को नागरिकता (संशोधन) नियम, 2024 को अधिसूचित किया था.