प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के काराकाट में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आरजेडी और कांग्रेस पर तीखा हमला किया. पीएम मोदी ने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस के राज में नक्सलियों ने सभी को डराकर रखा था. लेकिन आज नक्सलियों की पुरजोर तरीके से सफाई चल रही है. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन वाले धमकी देते थे कि बड़े भ्रष्टाचारियों पर हाथ डालो तो मोदी की कुर्सी हिला देंगे, लेकिन मोदी डरता नहीं है. जिसने गरीब लूटा है, उसे जेल जाना पड़ेगा, जेल में जीना पड़ेगा.
प्रधानमंत्री श्री @NarendraModi काराकाट, बिहार में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए। https://t.co/pDbLwCTqat
— BJP (@BJP4India) May 25, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि मैं गारंटी दे रहा हूं जिन्होंने बिहार के गरीबों को लूटकर नौकरी के बदले जमीन लिखवाई है, उनका भी जेल जाने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. बिहार को लूटने वालों को एनडीए सरकार छोड़ेगी नहीं. पीएम मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन वाले बिहार और बिहारियों के अपमान के खिलाफ आवाज तक नहीं उठाते. उन्होंने कहा कि लालटेन लेकर जो मुजरा करने वाली जमात है, ये बिहारियों का अपमान के बाद भी कांग्रेस के चरण चूम रही है. कांग्रेस के खिलाफ़ एक शब्द भी बोलने को तैयार नहीं है. RJD में हिम्मत नहीं कि वो बिहारियों के अपमान पर कांग्रेस को एक भी शब्द बोल पाए.
पीएम मोदी ने कहा कि दशकों तक विपक्ष की राजनीति डरो और डराओ के मंत्र पर चली है. लेकिन हमने इनके डर के गुब्बारे को फोड़ दिया है. ये 70 साल से डरा रहे थे कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटी तो आग लग जाएगी, देश में बम धमाके होंगे. लेकिन हमने धारा 370 हटाई. लेकिन कहीं आग नहीं लगी, कहीं बम धमाके नहीं हुए. उन्होंने कहा कि ये डरपोक कांग्रेस और आरजेडी वाले कह रहे हैं पाकिस्तान के पास परमाणु बम है, इनसे डरो. लेकिन मोदी इनकी तरह डरता नहीं है. हमने अपनी सेना को कहा कि जाओ घर में घुसकर मारो. आज पाकिस्तान कुछ करने से पहले 100 बार सोचता है.