प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के भूटान के राजकीय दौरे से जब वापस लौट रहे थे तो वहां के राजा और पीएम टोबगे उन्हें छोड़ने हवाई अड्डे पर पहुंचे. इस खास सम्मान से पीएम मोदी (PM Modi Bhutan Visit) गदगद दिखे. उन्होंने इस खास सम्मान के लिए भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक को धन्यवाद दिया. साथ ही पीएम मोदी ने भूटान के पीएम टोबगे का भी शुक्रिया अदा किया.
पीएम मोदी ने सोशल एक्स पर लिखा, ” मेरे दिल्ली लौटते समय भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक के हवाई अड्डे पर आने के विशेष भाव से मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं.” इसके साथ ही पीएम मोदी ने अपने भूटान के राजकीय दौरे को बेहद खास बताया. पीएम मोदी ने कहा कि उनको राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और पीएम टोबगे के साथ ही भूटान के अन्य प्रतिष्ठित लोगों से मिलने का अवसर मिला. उनके साथ बातचीत से भारत-भूटान की दोस्ती में और भी मजबूती आएगी. इसके साथ ही ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो’ से सम्मानित होने पर भी पीएम मोदी ने आभार जताया.
I am honoured by the special gesture by His Majesty the King of Bhutan, Jigme Khesar Namgyel Wangchuck of coming to the airport as I leave for Delhi.
This has been a very special Bhutan visit. I had the opportunity to meet His Majesty the King, PM @tsheringtobgay and other… pic.twitter.com/OFJ4y2w0FJ
— Narendra Modi (@narendramodi) March 23, 2024
“गर्मजोशी से स्वागत के लिए भूटान का आभारी”
पीएम मोदी ने आगे लिखा, मैं भूटान के लोगों की गर्मजोशी और आतिथ्य के लिए उनका बहुत आभारी हूं. भारत हमेशा भूटान के लिए एक विश्वसनीय मित्र और भागीदार रहेगा.” बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने भूटान में वहां के पीएम के साथ ग्यालत्सुएन जेटसन पेमा वांगचुक मातृ एवं शिशु अस्पताल का उद्घाटन किया. भूटान के प्रधानमंत्री टोबगे ने आधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल के निर्माण में पूरी फंडिंग के लिए भारत सरकार का आभार जताया.
Inaugurated the Gyaltsuen Jetsun Pema Wangchuck Mother and Child Hospital, which stands as a beacon of hope for several families, offering quality healthcare. This facility embodies a commitment to nurturing a healthy future generation. pic.twitter.com/4A3y80L7yA
— Narendra Modi (@narendramodi) March 23, 2024
भूटान के पीएम ने PM मोदी को कहा ‘बड़े भाई’
अपने इस दौरे के दौरान पीएम मोदी ने भूटान की 13वीं पंचवर्षीय योजना के लिए 10,000 करोड़ के बड़े सहायता पैकेज का ऐलान किया, जिससे दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत हुए हैं. प्रधानमंत्री टोबगे ने पीएम नरेंद्र मोदी को ‘दोस्त और बड़े भाई’ कहकर संबोधित किया. भूटान पहुंचने पर पीएम मोदी का बहुत ही गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि “हमारा देश भूटान दो दिवसीय राजकीय यात्रा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की मेजबानी करके सम्मानित महसूस कर रहा है. इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता. भूटान के हर नागरिक ने खुले दिल से उनका स्वागत किया. उनका यह दौरा ऐतिहासिक है. इससे दोनों देशों के बीच पहले से ही मजबूत संबंध और मजबूत होंगे.”