लोकसभा चुनाव की मतगणना से एक दिन पहले निर्वाचन आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, ‘सोशल मीडिया में हमारे उपर मीम्स बनाए गए हैं, लापता जेंटलमैन टाइप बहुत से टैग्स हैं.. हम सभी सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे, जो सात चरणों के दौरान हुआ… इस बार हमने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है… 64.2 करोड़ लोगों ने मतदान किया, जिसमें 31.2 करोड़ महिलाओं ने वोट डाला है.’
4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित करने के लिए अपनाई जाने वाली मतगणना प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह से मजबूत है… यह घड़ी की सटीकता के समान काम करती है.
"Indian elections are indeed miracle, created world record of 642 million voters": CEC Rajiv Kumar
Read @ANI Story | https://t.co/E5W5FECUOu#electioninindia2024 #CECRajivKumar #loksabaelection2024 pic.twitter.com/fKcWX17q9g
— ANI Digital (@ani_digital) June 3, 2024
आयोग ने चुनाव कार्यक्रम में सेवाएं देने वालों की तारीफ की. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, ‘हमने पूरे चुनाव में पूरी कोशिश रही कि किसी महिला के खिलाफ कुछ गलतबयानी ना हो… ऐसा हुआ तो हमने कड़े निर्देश जारी किया… इस बार जम्मू-कश्मीर में खूब वोट पड़े… घाटी में 51.05 फीसदी मतदान हुआ… अब हम जम्मू कश्मीर में चुनाव कराएंगे, जब सर्वे करने गए थे, तब पूछा था आज जवाब दे रहा हूं. ‘
‘हमने सबका हेलिकॉप्टर चेक किया’
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, ‘ हमने मनी पॉवर पर शिकंजा कसा… पैसे, फ्रीबीज, शराब समेत अन्य सामान बंटने की बड़ी घटना नहीं हुई… प्रशासन ने मजबूती दिखायी… 4391 करोड़ का ड्रग्स पकड़ा गया… कोई ऐसा नहीं जिसका हेलिकॉप्टर चेक ना हुआ हो… चाहे केंद्रीय मंत्री हो या फिर किसी पार्टी का अध्यक्ष.. आचार संहिता उल्लंघन की 495 बड़ी शिकायतें का निपटारा किया गया, जो कुल शिकायतों का 90% है.’
#WATCH | Lok Sabha elections 2024 | CEC Rajiv Kumar says, "…We failed to understand the fake narratives that were going on during the elections. But we have understood it now." pic.twitter.com/j5nN3Mqj4L
— ANI (@ANI) June 3, 2024
‘बैलेट पेपर से होगी गिनती की शुरुआत’
विपक्ष की ओर से बैलेट पेपर की गिनती पर की गई मांग को स्वीकार करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हर चुनाव में बैलेट पेपर की गिनती पहले शुरू होती है और उस बार फिर बैलेट पेपर की गिनती पहले शुरू की जाएगी, जो आधे घंटे बाद ईवीएम की गिनती के साथ चलती रहेगी. ईसीआई राजीव कुमार ने कहा कि हमारे ऊपर 1 करोड़ वोटर बढ़ाने का आरोप लगाया गया, जो कि झूठ है… यह मत प्रतिशत का बढ़ना पूरी प्रक्रिया का हिस्सा होती है.
चुनाव आयोग ने बनाया इतिहास
लोकसभा चुनाव सात चरण में आयोजित किए गए थे, जो 19 अप्रैल से शुरू हुए थे और एक जून को खत्म हुए. शायद ऐसा पहली बार हो रहा है जब निर्वाचन आयोग मतदान खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करने जा रहा है.
काउंटिंग से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस
लोकसभा चुनाव के लिए 4 जून को होने वाली वोटों की गिनती से एक दिन पहले, चुनाव आयोग आज दोपहर 12.30 बजे दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया. देश के चुनावी इतिहास में यह शायद पहली बार होगा कि चुनाव आयोग ने चुनाव के खत्म होने पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है.
#WATCH | Chief Election Commissioner Rajiv Kumar gives details about the counting process to be followed to declare the results of Lok Sabha elections on June 4, he says, "The entire counting process is absolutely robust. It works similar to the precision of a clock." pic.twitter.com/uDVrx2ttg6
— ANI (@ANI) June 3, 2024
जयराम रमेश ने लगाया आरोप
इससे पहले रविवार को, चुनाव आयोग ने कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश से उनके सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट के माध्यम से उनके सार्वजनिक बयान के लिए तथ्यात्मक जानकारी और विवरण मांगा था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कुछ ही दिन पहले 150 जिला मजिस्ट्रेटों को फोन किया गया था. चुनाव आयोग ने आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए जयराम रमेश से जवाब मांगा है. लोकसभा चुनाव के लिए सात चरणों की मैराथन प्रक्रिया के लिए 19 अप्रैल से शुरू हुआ मतदान शनिवार (1 जून) को समाप्त हो गया.
#WATCH | On Congress leader Jairam Ramesh's allegations that Union HM called DMs/ROs (Returning Officers), CEC Rajiv Kumar says, "…Can someone influence them (DMs/ROs) all? Tell us who did this. We will punish the person who did it…It is not right that you spread a rumour and… pic.twitter.com/iejNzcZQ2G
— ANI (@ANI) June 3, 2024
एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार
एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की है कि सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए अपने 2019 के रिकॉर्ड से बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार है जब उसने 352 सीटें जीती थीं. दो सर्वेक्षणों में भविष्यवाणी की गई कि बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनावों में जीती 303 सीटों से अपनी संख्या में भी सुधार किया है. अगर 4 जून को वोटों की गिनती के दौरान बीजेपी की सत्ता में वापसी को लेकर एग्जिट पोल की भविष्यवाणी सच साबित होती है, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवाहरलाल नेहरू के बाद लोकसभा चुनाव में लगातार तीन बार जीत हासिल करने वाले एकमात्र पीएम बन जाएंगे.