छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में हुई मुठभेड़ में 32 नक्सली मारे जा चुके हैं. ये आंकड़ा 40 पार होने की सूचना है. इलाके में अभी ऑपरेशन जारी है. नक्सलियों के खिलाफ अब और बड़े ऑपरेशन होंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में अहम बैठक बुलाई है. 7 अक्टूबर को दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठक होगी. इसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री करेंगे.
बैठक में नक्सल प्रभावित राज्यों के प्रतिनिधि, गृह सचिव, आईबी चीफ, अर्द्ध सैनिक बलों के डीजी, एनआईए डीजी सहित गृह मंत्रालय के दूसरे अधिकारी शामिल होंगे. बैठक में शुक्रवार को हुए ऑपरेशन के बारे में छत्तीसगढ़ के सीएम जानकारी भी देंगे. गृह मंत्री ने ऐलान किया है कि 2026 तक देश से नक्सलियों का पूरी तरीके से सफाया किया जाएगा.
Union Home Minister Amit Shah will chair a meeting to review security and development in left-wing extremist-affected states on 7th October 2024 in New Delhi.
(file pic) pic.twitter.com/5XBMttMMll
— ANI (@ANI) October 5, 2024
राज्यों के साथ बड़ा प्लान तैयार कर रहा है गृह मंत्रालय
नक्सलियों के खिलाफ गृह मंत्रालय राज्यों के साथ बड़ा प्लान तैयार कर रहा है. सूत्रों के मुताबिक, जिस तरह से जम्मू-कश्मीर में आतंकी फंडिंग रोकी गई, वैसे ही नक्सलियों को हो रही फंडिंग रोकने के लिए बड़ा एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है. उधर, शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों के खिलाफ हुए ऑपरेशन को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री का भी बयान आया है.
हिंसा का रास्ता छोड़कर हथियार डाल दें
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि किसी भी हाल में माओवादियों को नहीं छोड़ा जाएगा. अभी भी उनके पास समय है. हिंसा का रास्ता छोड़कर हथियार डाल दें. सरकार उनकी हरसंभव मदद करेगी. सरकार उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास करेगी. अगर हिंसा के रास्ते पर चलेंगे तो जवाब गोलियों से ही दिया जाएगा.
इस ऑपरेशन को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर गुरुवार को नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले से सुरक्षाबलों को थुलथुली गांव की ओर रवाना किया गया. इसमें जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के जवान हैं.
अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे नक्सलवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. मारे गए नक्सलियों के पास से एके 47 और एसएलआर समेत अन्य हथियार मिले हैं. नक्सलियों के खिलाफ क्षेत्र में अभियान जारी है.