देशभर में अब तक पांच चरण के लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं. आज, शनिवार को छठवें चरण का मतदान हो रहा है. देशभर की 58 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए घरों से बाहर निकल रहे है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बड़ी से बड़ी संख्या में घरों से निकलकर मतदान करने की अपील की है. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट के माध्यम से कहा, “जब लोग जुड़े रहते हैं तो लोकतंत्र फलता-फूलता है” उन्होंने वोटर्स से बड़ी संख्या में पोलिंग बूथ पहुंचकर वोट डालने की अपील की.
मतदाताओं से PM मोदी की खास अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं छठे चरण में वोट डालने वालों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं. हर वोट मायने रखता है, अपना वोट भी गिनवाएं. लोकतंत्र खासकर तभी फलता-फूलता है, जब उसके लोग चुनावी प्रक्रिया से जुड़े और एक्टिव होते हैं. खासकर महिलाओं और युवा वोटर्स से अपील है कि बड़ी संख्या में वोट डालने जाएं.”
Prime Minister Narendra Modi tweets "I urge all those who are voting in the 6th phase of the 2024 Lok Sabha elections to vote in large numbers. Every vote counts, make yours count too. Democracy thrives when its people are engaged and active in the electoral process. I specially… pic.twitter.com/bqM3ba2Okq
— ANI (@ANI) May 25, 2024
छठवें चरण में कहां-कहां हो रही वोटिंग?
पीएम मोदी का कहना है कि हर एक वोट बहुत जरूरी है. आपका वोट भी उतना ही अहम है. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में जनता-जनार्दन की बढ़-चढ़कर भागीदारी होती है, तब ही लोकतंत्र फलता-फूलता और जीवंत दिखता है. बता दें कि देश की जिन 58 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है, उनमें यूपी की 14, दिल्ली की 7, हरियाणा की 10, झारखंड की 4, पश्चिम बंगाल की 8. बिहार की 8, जम्मू-कश्मीर की 1, ओडिशा की 6 सीटें शामिल हैं.
छठवें चरण में इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर
छठवें चरण में जिन दिग्गज चेहरों की किस्मत दांव पर है, उनमें मनोज तिवारी, कन्हैया कुमार, मेनका गांधी, भोजपुरी सुपरस्टार दिेशलाल यादव निरहुआ, हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहरलाल खट्टर शामिल, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, महबूबा मुफ्ती, राव इंद्रजीत सिंह हैं. इन सभी की किस्मत का फैसला आज ईवीएम में कैद हो जाएगा.