जोहान्सबर्ग में कन्वेंशन सेंटर के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिखाने वाली डिजिटल स्क्रीन लगाई गई है। इसी कन्वेंशन सेंटर में आज ब्रिक्स शिखर सम्मेलन शुरू होगा। जोहान्सबर्ग में लगभग 10 ऐसी स्क्रीन लगाई गई हैं, जिसमें पीएम मोदी नजर आ रहे हैं।
#WATCH | South Africa | Digital screens showing Prime Minister Narendra Modi put up near Convention Centre in Johannesburg where BRICS Summit will begin today. Around 10 such screens are placed across Johannesburg. pic.twitter.com/3ZLBGE2K5C
— ANI (@ANI) August 22, 2023
लिखा ‘Welcome Prime Minister Modi’
इस डिजिटल स्क्रीन पर पीएम मोदी के लिए वेलकम मैसेज लिखा गया है। इस डिजिटल स्क्रीन पर ‘Sawubona Welcome Prime Minister Modi’ लिखा है। गौरतलब है कि ‘Sawubona’ स्थानीय भाषा है, जिसका अर्थ नमस्ते होता है।
स्वामी नारायण मंदिर की 3-डी छवि
जोहान्सबर्ग में स्वामी नारायण मंदिर की 3-डी छवि भी देखने को मिल रही है। यह छवि भारतीय समुदाय द्वारा पीएम मोदी के सामने प्रदर्शित की जाएगी। दरअसल, साल 2025 तक यह मंदिर पूरा हो जाएगा।
#WATCH | South Africa: 3-D image of Swami Narayan Mandir in Johannesburg, will be showcased by Indian community before PM Modi. The temple will be completed by 2025. pic.twitter.com/DccTgrzIq4
— ANI (@ANI) August 22, 2023
ब्रिक्स सम्मेलन में जाने से पहले लिखा संदेश
पीएम मोदी ने ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने के दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो चुके हैं। अपनी यात्रा से पहले पीएम मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा, “मैं ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने के लिए दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग के लिए रवाना हो रहा हूं।”
Leaving for South Africa to take part in the BRICS Summit being held in Johannesburg. I will also take part in the BRICS-Africa Outreach and BRICS Plus Dialogue events. The Summit will give the platform to discuss issues of concern for the Global South and other areas of…
— Narendra Modi (@narendramodi) August 22, 2023
उन्होंने लिखा, “मैं ब्रिक्स-अफ्रीका आउटरीच और ब्रिक्स प्लस डायलॉग कार्यक्रमों में भी हिस्सा लूंगा। शिखर सम्मेलन ग्लोबल साउथ और विकास के अन्य क्षेत्रों के लिए चिंता के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए मंच प्रदान करेगा”