इसके अलावा केंद्रीय कैबिनेट ने तेलंगाना में सम्मक्का और सारक्का केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय की स्थापना को मंजूरी दी है। पीएम मोदी ने 1 अक्टूबर को तेलंगाना दौरे पर विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर एलान किया था।
इस बैठक में कई अहम फैसलों को मंजूरी दी गई। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड की स्थापना को मंजूरी दी है। बता दें कि यह बोर्ड हल्दी के प्रति जागरूकता, खपत बढ़ाने और निर्यात बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नए बाजार विकसित करने में मदद करेगा।
जनजातीय विश्वविद्यालय की स्थापना को दी मंजूरी
इसके अलावा केंद्रीय कैबिनेट ने तेलंगाना में सम्मक्का और सारक्का केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय की स्थापना को मंजूरी दी है। उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने 1 अक्टूबर को तेलंगाना दौरे पर विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर एलान किया था।