राजस्थान के झुंझुनू जिले के भैसावता कलां गांव में उस समय मातम छा गया जब लोगों को पता चला कि गांव के सैनिक अजय सिंह जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हो गए हैं। राज्य के झुंझुनू जिले के डूमोली कलां गांव में भी कमोबेश ऐसा ही माहौल है जहां के एक जवान बिजेन्द्र सिंह की शहादत हुई है।
झुंझुनू जिले के रहने वाले थे दोनों शहीद जवान
जम्मू-कश्मीर में डोडा जिले के डेसा में आतंकवादियों की ओर से की गयी गोली बारी में सेना के कैप्टन समेत चार जवान शहीद हो गए। आतंकवादियों की गोलीबारी में कैप्टन बृजेश थापा, नायक डी.राजेश, सिपाही बिजेंद्र और सिपाही अजय शहीद हो गए। अजय और बिजेंद्र राजस्थान के झुंझुनू जिले के अलग-अलग गांवों के रहने वाले थे। अजय सिंह के रिश्तेदार गिरवर सिंह नरूका ने बताया कि वह उनके भाई का पोता था और सर्च ऑपरेशन के दौरान शहीद हो गया।
पार्थिव शरीर बुधवार को पहुंचने की संभावना
उन्होंने कहा कि अजय सिंह के चाचा भी भारतीय सेना में कार्यरत हैं और सेना मेडल से सम्मानित हैं। उनके दोस्त पिंटू ने कहा, “यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है कि उन्होंने देश की रक्षा के लिए शहादत दी है। साथ ही यह असहनीय दुख की घड़ी है कि मैंने भाई जैसा दोस्त खो दिया।” एक ग्रामीण ने पत्रकारों को बताया कि लोग शहीद के घर पहुंचने लगे हैं। पार्थिव शरीर बुधवार को गांव पहुंचने की संभावना है। परिजनों और रिश्तेदारों के मुताबिक अजय छह साल पहले भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। उनकी शादी 2021 में हुई थी और उनके पिता भी सेना से सेवा निवृत्त हैं।
#WATCH | Rajasthan: Families of Sepoy Ajay Singh Naruka and Sepoy Bijendra Kumar in mourning, at their native villages Bhaisawata and Dumoli respectively, in Jhunjhunu.
Four Indian Army personnel, including an Officer, were killed in action during an encounter with terrorists… pic.twitter.com/MoSHdz53CK
— ANI (@ANI) July 16, 2024
फरवरी में गांव आए थे बिजेंद्र
इस घटना में शहीद हुए राजस्थान के एक और जवान बिजेंद्र के चचेरे भाई ने बताया कि वह आखिरी बार इसी साल फरवरी में गांव आए थे। उन्होंने कहा, ‘मेरा चचेरा भाई जम्मू-कश्मीर में शहीद हो गया है लेकिन हमें घटना के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, ”हमें फोन कॉल के जरिए जानकारी मिली।
सीएम भजनलाल ने जताया शोक
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जवानों की शहादत को नमन करते हुए कहा कि उनकी संवेदनाएं शहीदों के परिजनों के साथ है। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकियों द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमले में वीरगति को प्राप्त हुए भारतीय सेना के कैप्टन समेत चार जवानों की शहादत को कोटिशः नमन। मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिजनों के साथ हैं।
अशोक गहलोत ने भी जताया शोक
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कहा कि जवानों के बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। गहलोत ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘जम्मू-कश्मीर में डोडा जिले के डेसा में आतंकवादी हमले का बहादुरी से सामना करते हुए शहीद हुए झुंझुनूं जिले के बिजेन्द्र सिंह एवं अजय सिंह की शहादत को नमन करता हूं। देश एवं देशवासियों की सुरक्षा के लिए आपके द्वारा दिया गया सर्वोच्च बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा। मैं इस दुख की घड़ी में ईश्वर से परिजनों को हिम्मत देने की कामना करता हूं।’
जम्मू-कश्मीर में डोडा जिले के डेसा में आतंकवादी हमले का बहादुरी से सामना करते हुए शहीद हुए झुन्झुनूं जिले के श्री बिजेन्द्र सिंह एवं श्री अजय सिंह की शहादत को नमन करता हूं। देश एवं देशवासियों की सुरक्षा के लिए आपके द्वारा दिया गया सर्वोच्च बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा।
मैं इस दुख…
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 16, 2024