उत्तरी कश्मीर के सोपोर में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई जिसमें अब तक दो आतंकी मारे गए हैं. एक पुलिसकर्मी और एक जवान के भी घायल होने की सूचना है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार ऑपरेशन अभी भी जारी है. उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के हादीपोरा सोपोर इलाके में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. इसमें अब तक दो आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है. एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादीपोरा में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है, जिनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.
J&K | Two terrorists eliminated in the ongoing Hadipora-Baramulla encounter, says Indian Army's Chinar Corps pic.twitter.com/yPPNRQJ2hL
— ANI (@ANI) June 19, 2024
आतंकवादियों की मौजूदगी की खबर मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने रविवार रात जिले के अरागाम इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था, जिसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई. अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि आतंकवादियों की ओर से सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी शुरू करने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. मारे गए आतंकवादी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.
Encounter begins at Hadipora area of PD Sopore. Police and security forces are carrying out the operation. Further details shall follow. pic.twitter.com/WvI30Hbe2M
— ANI (@ANI) June 19, 2024
इससे पहले सोमवार को उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया था. इस इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन चलाया था. मुठभेड़ बांदीपोरा के अरागम इलाके में रविवार देर रात शुरू हुई थी. सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों तरफ से घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया. ड्रोन के जरिए इलाके में आतंकी के शव का पता चला. ढेर आतंकी के हाथ में एम4 राइफल भी देखी गई.
बीते दिन भी हुई थी गोलीबारी
गौरतलब है कि बीते दिन यानी मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू होने के बाद सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई थी। मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा, “क्षेत्र में आतंकवादियों के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर पुंछ जिले में सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया और इसी बीच आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई।”
श्रीनगर बना था टेम्परेरी रेड जोन
वहीं, श्रीनगर पुलिस ने मंगलवार को कहा था कि ड्रोन नियम, 2021 के नियम 24(2) के प्रावधानों के अनुसार श्रीनगर को तत्काल प्रभाव से ड्रोन और क्वाडकॉप्टर के संचालन के लिए ‘अस्थायी रेड जोन’ घोषित किया गया है। श्रीनगर पुलिस ने आगे कहा, “रेड जोन में सभी अनधिकृत ड्रोन संचालन ड्रोन नियम, 2021 के प्रासंगिक प्रावधानों के अनुसार दंडित किए जा सकते हैं।”