प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम आज सुबह 11 बजे से pmindiawebcast.inc.in पर वेबकास्ट किया जाएगा. यूजीसी ने कहा कि सभी विश्वविद्यालय और कॉलेज वेबकास्ट लिंक साझा करें और बड़ी संख्या में छात्रों को कार्यक्रम देखने की व्यवस्था करें. नोटिस में कहा गया है कि इसका विवरण यूजीसी के विश्वविद्यालय गतिविधि निगरानी पोर्टल uamp.ugc.ac.in पर साझा किया जाएगा.
पीएम करेंगे कई परियोजनाओं का शिलान्यास
कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी विज्ञान और प्रौद्योगिकी में संबंधित कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे, जिनकी कीमत 5,800 करोड़ रुपये से अधिक है. जिन वैज्ञानिक परियोजनाओं की आधारशिला रखी जा रही है.
उनमें होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, जटनी, ओडिशा; लेजर इंटरफेरोमीटर ग्रेविटेशनल-वेव ऑब्जर्वेटरी-इंडिया (एलआईजीओ-इंडिया), हिंगोली और टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, मुंबई का प्लेटिनम जुबली ब्लॉक शामिल है.
कब हुई राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाने की शुरुआत ?
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाने की शुरुआत 1999 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने की थी. उन्होंने इस दिन को भारतीय वैज्ञानिकों, प्रौद्योगिकीविदों और इंजीनियरों को सम्मानित करने के लिए किया था.
जिन्होंने देश की वैज्ञानिक और तकनीकी उन्नति के लिए अथक रूप से काम किया, जिसके परिणामस्वरूप मई 1998 में पोखरण परीक्षणों का सफल समापन किया गया था. तब से हर साल नई थीम के साथ राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस की थीम ‘स्कूल टू स्टार्टअप्स- इग्नाइटिंग यंग माइंड्स टू इनोवेट’ है.