ब्रिटेन जाकर पढ़ाई और जॉब करने का सपना देख रहे भारतीय युवाओं के लिए खुशखबरी है। आज से यूनाइटेड किंगडम के वीजा के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन वीजा पाने का मौका सिर्फ 3 हजार भारतीयों को मिलेगा। आवेदन करने के लिए उम्र 18 से 30 साल होनी चाहिए।
ब्रिटिश गवर्नमेंट ने यंग प्रोफेशनल्स के लिए वीजा के दरवाजे खोले हैं। भारत में ब्रिटिश एम्बेसी ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी। स्कीम के तहत 3 हजार भारतीय युवाओं को 2 साल तक ब्रिटेन में रहने, पढ़ाई और नौकरी करने का मौका दिया जाएगा। आवेदकों का सेलेक्शन लॉटरी सिस्टम के जरिए होगा।
⏳ The first ballot of the #IndiaYoungProfessionalsScheme opens in less than 24 hours!
If you’re an 🇮🇳 graduate who wants to live, work or study in 🇬🇧 for up to 2 years, you can enter the ballot for a chance to apply for a visa.
🔗 https://t.co/pJxfMEJ7oY pic.twitter.com/q22GRqDEid
— UK in India🇬🇧🇮🇳 (@UKinIndia) February 19, 2024
आवेदन करने के लिए नियम और शर्तें
ब्रिटेन की सरकार ने अपनी ‘इंडिया यंग प्रोफेशनल्स स्कीम‘ के तहत भारतीय युवाओं को वीजा देने का ऐलान किया है। हर साल स्कीम के तहत आवेदन मांगे जाते हैं और लॉटरी के जरिए एप्लिकेशन सेलेक्ट किए जाते हैं। इस साल आवेदन करने की प्रक्रिया आज 20 फरवरी से शुरू हो रही है और अगले 2 दिन तक आवेदन किए जा सकेंगे।
आवेदन करने के लिए पासपोर्ट, डेट ऑफ बर्थ का प्रूफ, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ईमेल ID, एजुकेशनल डॉक्यूमेंट, फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट समेत अन्य जरूरी कागजात होने अनिवार्य हैं। सेलेक्ट होने वाले आवेदक को ईमेल भेजकर रिजल्ट बताया जाएगा। सेलेक्शन होने के बाद 90 दिन के अंदर औपचारिकताएं पूरी करके ब्रिटेन पहुंचना होगा।
भारतीय युवाओं को मिलेगा अवसर
बता दें कि नई दिल्ली स्थित ब्रिटिश उच्चायोग ने नई योजना के लिए विस्तृत पात्रता मानदंड जारी करते हुए कहा कि यह 18-30 वर्ष की आयु के बीच भारत के सबसे प्रतिभाशाली युवाओं के लिए ब्रिटेन का सर्वश्रेष्ठ अनुभव करने का एक बेहतरीन अवसर है।