योग गंगा नगरी ऋषिकेश माधव सेवा विश्राम सदन बन कर तैयार हो गया है। भाऊ राव देवरस सेवा न्यास द्वारा निर्मित इस भव्य भवन को आगामी 3 जुलाई को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक श्री मोहन भागवत जी, राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पावन गंगा से मात्र तीन सौ मीटर दूरी पर बने इस भवन में 430 लोगो के रहने की व्यवस्था बनाई गई है।
इस भवन को बनाने के पीछे मूल उद्देश्य, एम्स ऋषिकेश में आने वाले रोगियो, उनके सहायकों और परिजनों के लिए रुकने और भोजन की उचित व्यवस्था करना है। एम्स से पैदल दूरी पर स्थित इस भवन में मंदिर, योग साधना, सत्संग केंद्र भी बनाए गए है, साथ ही बच्चों के खेलने की भी व्यवस्था की गई है।
इस भवन में सौ लोग एक साथ बैठ कर भोजन कर सकते है, भवन के रख रखाव और प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित युवाओं के दल को दायित्व दिया गया है। भाऊ राव देवरस सेवा न्यास का उद्देश्य,आर्थिक रूप से पिछड़े लोगो के शिक्षा और स्वास्थ्य की आवश्कताओ की पूर्ति करना और उनका स्तर सुधारना उन्हे समाज में अन्य लोगो के समकक्ष लाने का प्रयास करना रहा है।