भारतीय सेना ने एक बार फिर LoC (लाइन ऑफ कंट्रोल) पर अपने पराक्रम और रणनीतिक कौशल का ऐसा प्रदर्शन किया है, जिसने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में बैठे आतंकियों और उनकी सरपरस्ती कर रही पाक सेना की नींदें उड़ा दी हैं। हाल ही में सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय सेना ने लीपा वैली, आरसी कॉम्पलेक्स, और लांगर पोस्ट जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में सटीक बमबारी और मिसाइल हमलों के जरिए दुश्मन के कई आतंकी अड्डों और सैन्य पोस्टों को तबाह कर दिया।
#WATCH | Poonch, J&K | During Operation Sindoor, Pakistani posts and terrorist camps across the LOC were destroyed by the Indian Army. pic.twitter.com/HELiiDdLoJ
— ANI (@ANI) May 20, 2025
लीपा वैली में तबाही: पलक झपकते ही उड़े पाक पोस्ट
वीडियो फुटेज में साफ दिखता है कि जैसे ही भारतीय सेना ने तोपखानों से गोले दागने शुरू किए, पाकिस्तान की एक के बाद एक पोस्टें ध्वस्त होती चली गईं। नौगांव पोस्ट से की गई बमबारी में लीपा वैली में स्थित पाक चौकियां खाक हो गईं। यह हमला इतना सटीक था कि आतिशबाज़ी जैसे नज़ारे कैमरे में कैद हो गए।
एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल का प्रहार: आरसी कॉम्पलेक्स और लांगर पोस्ट को उड़ाया
आरसी कॉम्पलेक्स से आए एक अन्य वीडियो में देखा जा सकता है कि एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (ATGM) के सटीक वार से पाकिस्तानी पोस्ट पूरी तरह तबाह हो गई। इसी तरह लांगर पोस्ट पर भी ATGM से निशाना साधा गया, जिसमें भारी नुकसान हुआ।
#WATCH | Poonch, J&K | An officer of the Indian Army says, "Enemy made a mistake on the intervening night of 6-7 May, and he was punished in a way that he will think almost a hundred times before repeating this mistake. Where we are standing is the exact location where enemy… https://t.co/v1oT8Ddsov pic.twitter.com/N8RxCSpsgT
— ANI (@ANI) May 20, 2025
ऑपरेशन सिंदूर: दो दिन तक चला प्रचंड प्रहार
यह कार्रवाई 8 और 9 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गई थी। सेना ने इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर के जरिए दुश्मन की गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए रखी और तय समय पर सटीक हमले किए। इस ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तानी सैनिकों को अपने ठिकानों से भागने पर मजबूर होना पड़ा।
पुंछ के पास आतंकी अड्डों पर हमला
पुंछ और उससे लगे अन्य इलाकों में भी भारत की सर्जिकल एक्युरेसी देखने को मिली, जहां आतंकियों के लॉन्च पैड्स और सपोर्ट बेस को तबाह कर दिया गया। ये वे ठिकाने थे जहां से पिछले दिनों कश्मीर में हुए आतंकी हमलों की साजिश रची गई थी, खासकर पहलगाम हमले को लेकर।
संदेश साफ: भारत आतंकियों को बख्शेगा नहीं
इस पूरे अभियान के जरिए भारत ने एक बार फिर स्पष्ट संदेश दिया है कि देश पर हमले की साजिश रचने वाले किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। भारतीय सेना की ओर से यह कार्रवाई रक्षात्मक नहीं, बल्कि निर्णायक और दंडात्मक थी।