मध्य प्रदेश के एक कॉन्ग्रेस विधायक ने हिन्दुओं के आराध्य भगवान शिव को लेकर गालियाँ बकीं। उन्होंने भगवान शिव का नाम लेते हुए अश्लील संदर्भ दिए। कॉन्ग्रेस विधायक बाबू जंडेल का यह करते एक वीडियो वायरल हो रहा है। विश्व हिन्दू परिषद् ने उनके खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। विधायक का दावा है कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मध्य प्रदेश के श्योपुर से कॉन्ग्रेस के विधायक बाबू मीणा जंडेल ने भगवान शिव को लेकर अभद्र टिप्पणियाँ की। उनका ऐसा करते हुए एक वीडियो भाजपा मध्य प्रदेश ने एक्स (पहले ट्विटर) पर साझा किया है। इस वीडियो में बाबू जंडेल किसी को कुछ समझा रहे हैं।
संभवतः वह नशे में हैं और कुछ बोल रहे हैं। वीडियो में वह तीन चार बार ‘भगवान शंकर’ शब्द बोलते हैं और उसके साथ गालियाँ बकते हैं। वह इस दौरान अपने हाथों से कुछ अश्लील इशारे भी करते हैं। उनका यह 11 सेकंड का वीडियो अब वायरल है। भाजपा ने कहा है कि कॉन्ग्रेस नेता हिन्दू विरोधी हैं।
शराब के नशे में धुत कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल भगवान को दे रहे गाली
सनातन विरोधी कांग्रेसियों को हिन्दू देवी-देवताओं से इतनी नफरत क्यों? pic.twitter.com/cNWPZVAOiW
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) October 17, 2024
बाबू जंडेल का यह वीडियो वायरल होने के बाद उनके खिलाफ विश्व हिन्दू परिषद ने श्योपुर में FIR दर्ज करवाई है। विश्व हिन्दू परिषद ने कहा है कि बाबू जंडेल के बयान से हिन्दुओं की भावनाएँ आहत हुई हैं। उन्होंने इस मामले में बाबू जंडेल के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की माँग की है।
बाबू जंडेल के खिलाफ श्योपुर में इसके बाद कई धारों में मामला दर्ज हुआ है। भाजपा इंदौर के कार्यकर्ताओं ने उनका पुतला भी फूँका है। बाबू जंडेल का मुंह काला करने की बात भी हिन्दू कार्यकर्ताओं ने कही है। उनके खिलाफ कार्रवाई की माँग उज्जैन के महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने भी की है।
मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष और खजुराहो से सांसद वीडी शर्मा ने भी बाबू जंडेल के इस बयान की निंदा की है। उन्होंने कहा, “कॉन्ग्रेस विधायक बाबू जंडेल का भगवन शंकर को गाली देना सनातन को खत्म करने वाली मानसिकता दिखाता है। मैं राहुल गाँधी और मल्लिकार्जुन खरगे से पोछना चाहता हूँ कि यह कॉन्ग्रेस की मोहब्बत की दुकान है या गाली की दुकान है।”
वीडी शर्मा ने इस मामले में कॉन्ग्रेस से पूछा है कि वह क्या कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश के डीजीपी से इस मामले में संज्ञान लेने को कहा है। भाजपा के अन्य कई नेताओं ने भी बाबू जंडेल के खिलाफ कार्रवाई की माँग की है।
श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू सिंह जंडेल द्वारा भगवान शंकर को गाली देना कांग्रेस के देश से सनातन को खत्म करने के कुत्सित एजेंडे का हिस्सा है।
राहुल गांधी और कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बताएं कि वो अपने विधायक से सहमत हैं या उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे?
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) October 17, 2024
वहीं विधायक बाबू जंडेल ने कह है कि यह वीडियो पुराना है और इसे उन्हें बदनाम करने के लिए छेड़छड के बाद वायरल किया गया है। बाबू जंडेल ने कहा है कि वह ऐसी बात कभी नहीं कह सकते। वहीं कॉन्ग्रेस ने दावा किया कि यह वीडियो पाँच साल पुराना है।