लोकसभा में आज वक्फ संशोधन बिल पेश किया जाएगा। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू इस बिल को दोपहर 12 बजे सदन में पेश करेंगे। इस बिल पर चर्चा के लिए 8 घंटे का समय निर्धारित किया गया है, लेकिन सरकार ने संकेत दिया है कि यदि आवश्यक हुआ तो चर्चा का समय बढ़ाया जा सकता है।
बीजेपी और सहयोगी दलों ने जारी किया व्हिप
- भाजपा (BJP) ने अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी कर सदन में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया है।
- तेलुगु देशम पार्टी (TDP) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने भी अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी कर दिया है।
Waqf (Amendment) Bill, 2024, to be tabled in Lok Sabha today amidst political standoff
Read @ANI Story | https://t.co/SYdCxWuQmg#LokSabha #Parliament #WaqfAmendmentBill pic.twitter.com/6go1GoCfgj
— ANI Digital (@ani_digital) April 2, 2025
विपक्ष लामबंद, जोरदार बहस की संभावना
- विपक्षी दल इस बिल के कुछ प्रावधानों का विरोध कर रहे हैं और आज सदन में कड़ा रुख अपनाने की तैयारी में हैं।
- कांग्रेस, टीएमसी, एआईएमआईएम, डीएमके समेत कई विपक्षी दल इस बिल को लेकर सरकार को घेरने की योजना बना रहे हैं।
सरकार का पक्ष
- सरकार का तर्क है कि यह बिल वक्फ संपत्तियों के दुरुपयोग को रोकने और बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए लाया जा रहा है।
- इसमें वक्फ बोर्ड के अधिकारों और जवाबदेही को लेकर कुछ अहम संशोधन किए गए हैं, जिससे भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को खत्म किया जा सके।
विपक्ष का रुख
- विपक्षी दलों का कहना है कि यह संशोधन मुस्लिम समुदाय के धार्मिक अधिकारों को प्रभावित कर सकता है।
- ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पहले ही इस बिल को लेकर आपत्ति जताई है और इसे संवैधानिक अधिकारों के खिलाफ बताया है।
क्या हो सकता है आगे?
- सदन में भाजपा और उसके सहयोगी दलों के पास बहुमत है, इसलिए बिल के पास होने की संभावना ज्यादा है।
- हालांकि, विपक्ष हंगामा कर सकता है, जिससे बहस लंबी चल सकती है या वोटिंग के दौरान बहस तीखी हो सकती है।
- अगर सहमति बनी तो आज ही इस बिल पर चर्चा पूरी कर सरकार जवाब दे सकती है।