प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर शुक्रवार को पड़ोसी देश भूटान पहुंचे हैं। यहां पीएम मोदी को भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया गया। दरअसल, पीएम मोदी भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्राप्त करने वाले पहले विदेशी शासनाध्यक्ष बन गए हैं। भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने पीएम मोदी को ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो’ से सम्मानित किया।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi receives Bhutan’s highest civilian honour, the Order of the Druk Gyalpo.
Prime Minister of Bhutan Dasho Tshering Tobgay says, "On behalf of the entire country, on behalf of all the Bhutanese people, I wish to offer our congratulations to PM… pic.twitter.com/6xDWe11s8S
— ANI (@ANI) March 22, 2024
सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से हुए सम्मानित
पीएम मोदी ने भूटान के टेंड्रेलथांग फेस्टिवल ग्राउंड में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यहां पर जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज एक भारतीय के नाते मेरे जीवन का बहुत बड़ा दिन है। आपने मुझे भूटान के सर्वोच्च राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया है। हर अवार्ड अपने आप में विशेष होता है, लेकिन जब किसी अन्य देश से अवार्ड मिलता है, तो भरोसा मजबूत होता है कि हम दोनों देश सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
PM Modi, Bhutanese counterpart Tobgay reaffirm commitment to strengthening partnership
Read @ANI Story | https://t.co/opIdi6XMNR#PMModi #BhutanPM #TsheringTobgay pic.twitter.com/fpI3babkMM
— ANI Digital (@ani_digital) March 22, 2024
उन्होंने कहा, “ये सम्मान मेरी व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, ये भारत और 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है। भूटान की इस महान भूमि पर मैं सभी भारतवासियों की ओर से ये सम्मान नम्रता से स्वीकार करता हूं और इस सम्मान के लिए आप सभी का हृदय से कोटि-कोटि धन्यवाद करता हूं।”
Thimpu, Bhutan | On being conferred Order of the Druk Gyalpo, Prime Minister Narendra Modi says, "This honour is not my personal achievement, it is the honour of India and 140 crore Indians. I humbly accept this honour on behalf of all Indians in this great land of Bhutan and… pic.twitter.com/UHvg7mtwK3
— ANI (@ANI) March 22, 2024
भारत और भूटान के संबंध प्राचीन
पीएम मोदी ने कहा, “भारत और भूटान के संबंध जितने प्राचीन हैं, उतने ही नवीन और सामयिक भी हैं। 2014 में जब मैं भारत का प्रधानमंत्री बना, तो मेरी पहली विदेश यात्रा के रूप में मेरा भूटान आना स्वाभाविक था। 10 वर्ष पहले भूटान द्वारा किए गए उस स्वागत और गर्मजोशी ने प्रधानमंत्री के रूप में मेरी कर्तव्य यात्रा की शुरुआत को यादगार बना दिया था।”
Bhutan | Prime Minister Narendra Modi says, "The relations between India and Bhutan are as ancient as they are new and contemporary. When I became the Prime Minister of India in 2014, it was natural for me to visit Bhutan as my first foreign visit. The welcome and warmth extended… pic.twitter.com/JWvigovsy9
— ANI (@ANI) March 22, 2024
उन्होंने कहा, “भारत और भूटान के युवाओं की आकांक्षाएं और लक्ष्य एक जैसे हैं। भारत ने 2047 तक विकसित देश बनने का लक्ष्य तय किया है, वहीं भूटान ने 2034 तक उच्च आय वाला देश बनने का लक्ष्य रखा है। आपके इस लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए BB यानी ब्रांड भूटान और भूटान बिलिव दोनों को सफल बनाने के लिए भारत हर कदम पर आपके साथ खड़ा है।”
Bhutan | Prime Minister Narendra Modi says, "The aspirations and goals of the youth of India and Bhutan are similar. India has set a target of becoming a developed country by 2047, while Bhutan has set a target of becoming a high-income country by 2034. To fulfil your goal, India… pic.twitter.com/8kV0L0MfZb
— ANI (@ANI) March 22, 2024
#WATCH | Bhutan: Prime Minister Narendra Modi says, "When the world is struggling with the challenge of Climate Change, Bhutan's 'Carbon Neutral' progress will guide the way. The aspirations of the youth of Bharat and Bhutan are similar. Bharat has decided to become a Developed… pic.twitter.com/HbE984nFVU
— ANI (@ANI) March 22, 2024
भूटान से मिले सहयोग पर पीएम मोदी ने कहा, “हम सहयोग के साथ साथ एक दूसरे की सफलताओं को भी सेलिब्रेट करते हैं। जब भारत का मिशन चंद्रयान सफल हुआ था, तब भूटान के लोग भी उतनी ही खुशी से भर गए थे, जितने भारत के लोग खुश हुए थे।”
Bhutan: Prime Minister Narendra Modi says, "The Bharat-Bhutan partnership is not limited to land and water… Bhutan is now a partner of Bharat in its space missions. Scientists of Bhutan have launched satellites in collaboration with ISRO. We celebrate each other's… pic.twitter.com/DSwER2zXBH
— ANI (@ANI) March 22, 2024
उन्होंने कहा, “आज भारत विश्व की सबसे तेज गति से प्रगति कर रही पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। आज की उपलब्धियों को आगे ले जाने के लिए हमने 25 वर्ष के अमृतकाल का संकल्प लिया है। शीघ्र ही हम विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं। हमारी इस यात्रा में भूटान एक मजबूत भागीदार होगा।”
#WATCH | Bhutan: Prime Minister Narendra Modi says, "We collaborate and celebrate each other's successes. When India's mission Chandrayaan was successful, the people of Bhutan were as happy as the people of India were." pic.twitter.com/TvxkfZLbxN
— ANI (@ANI) March 22, 2024