विश्व स्वास्थ्य संगठनके प्रमुख डॉ. टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस भारत की यात्रा पर हैं। भारत में आगमन के बाद आयुष मंत्रालय ने उनका स्वागत किया।
आयुष मंत्रालय ने अपने X (ट्विटर) हैंडल पर लिखा,’डब्लूएचओ महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस का हार्दिक स्वागत। उन्हें तुलसी भाई के नाम से भी जाना जाता है, यह प्रिय नाम उन्हें माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई द्वारा प्रदान किया गया था।’
आयुष मंत्रालय ने एक वीडियो क्लिप साझा किया है, जिसमें वो गुजराती टोपी पहनकर डांडिया खेल रहे हैं और गुजराती लोक संगीत धुन पर थिरक रहे हैं।
‘तुलसी भाई’ नवरात्रि के लिए तैयार: पीएम मोदी
आयुष मंत्रालय के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा,”मेरे प्रिय दोस्त ‘तुलसी भाई’ पूरी तरह नवरात्रि के लिए तैयार हैं! भारत में आपका स्वागत है टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस।
My good friend Tulsi Bhai is clearly well prepared for Navratri! Welcome to India, @DrTedros! https://t.co/NSOSe32ElW
— Narendra Modi (@narendramodi) August 16, 2023
आखिर टेड्रोस कैसे बने तुलसी भाई?
इससे पहले जब वो साल 2022 में भारत आए थे तो गुजरात के गांधीनगर में तीन दिवसीय वैश्विक आयुष इन्वेस्टमेंट और इनोवेशन शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने उन्हें तुलसी भाई कह कहकर संबोधित किया था। पीएम मोदी ने कहा था,टेड्रोस मेरे एक अच्छे दोस्त हैं।
उन्होंने हमेशा मुझसे कहा कि मुझे भारतीय शिक्षकों ने पढ़ाया है और मैं उनकी वजह से आज यहां हूं। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं पक्का गुजराती बन गया हूं। क्या आपने मेरे लिए कोई नया नाम सोचा है? अब मैं उन्हें तुलसी भाई कहूंगा।