प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के दौरे पर है, नाथद्वारा में पीएम मोदी ने 5500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. साथ ही उन्होंने नाथद्वारा में एक छोटा सा रोड शो भी किया. इसके बाद उन्होंने श्रीनाथजी मंदिर में पूजा अर्चना भी की. इसके बाद पीएम मोदी कार्यक्रम में पहुंचे. जहां उन्होंने सीएम गहलोत को मेरे मित्र कहकर सम्बोधित किया.
प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य है. यहां के विकास से देश का भी विकास होगा. आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर को भी गति देता है. हम आने वाले 25 साल में विकसित भारत के संकल्प की जब बात करते हैं तो उसके मूल में यही इंफ्रास्ट्रक्चर एक नई ताकत बनकर उभर रहा है. आज देश में हर तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर बन रहे हैं. अभूतपूर्व निवेश हो रहा है, अभूतपूर्व गति से काम हो रहा है.
भारत की सिद्धि के लिए मांगा आशीर्वाद
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्रीनाथ जी और मेवाड़ की इस वीर धरा पर मुझे एक बार फिर आने का अवसर मिला है. यहां आने से पहले मुझे भगवान श्रीनाथ जी के दर्शन का सौभाग्य मिला, मैंने श्रीनाथ जी से आजादी के इस अमृतकाल में विकसित भारत की सिद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा है.
पहले कॉलेज खोले होते तो आज डॉक्टर की कमी नहीं होती
प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर पहले पर्याप्त मेडिकल कॉलेज बन जाते तो हमें डॉक्टरों की कमी का सामना नहीं करना पड़ता, हर घर को पानी मिलता तो हमें 3.5 लाख करोड़ रुपये का जल जीवन मिशन शुरू नहीं करना पड़ता.
उन्होंने कहा कि आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, शहरों और गांवों में कनेक्टिविटी बढ़ाता है. आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, समाज में सुविधाएं बढ़ाता है और समाज को जोड़ता है. आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, डिजिटल सुविधाओं को बढ़ाता है और लोगों का जीवन आसान बनाता है. आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर विरासत को बढ़ावा देने के साथ ही विकास को भी गति देता है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सरकार सेवा भाव को ही भक्ति भाव मानकर दिन-रात काम कर रही है. जनता-जनार्दन के जीवन को आसान बनाना हमारी सरकार के सुशासन की प्राथमिकता है. हर नागरिक के जीवन में सुख, सुविधा और सुरक्षा का कैसे विस्तार हो, इसके लिए निरंतर काम चल रहा है.