मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है। शनिवार को याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने शिकायतकर्ता पूर्णेश मोदी और गुजरात सरकार को नोटिस जारी किया है। अब मामले की अगली सुनवाई 4 अगस्त को होगी। इस मामले पर टिप्पणी करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार ने कहा है कि, “कोर्ट ने याचिका पर संज्ञान लिया है। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि ये गंभीर मामला नहीं है।”
#WATCH | Former Union Law Minister, Ashwani Kumar on SC hearing Congress leader Rahul Gandhi's plea in defamation case says, "The SC has taken cognizance of the petition & they have issued a notice returnable in the short time. I have no doubt that this being a serious matter… https://t.co/CYJjEN4ah1 pic.twitter.com/bFp6Ix5LQ0
— ANI (@ANI) July 21, 2023
उन्होंने कहा कि, “मेरा मानना है कि मानहानि मामले पर सुप्रीम कोर्ट पूरी तरह से विचार करेगा। कुछ राहत की उम्मीद की जा सकती है। इस मामले में मुझे और पूरे देश को लगता है कि सजा बेहद असंगत है। राहुल गांधी के साथ न्याय नहीं हुआ है। मुझे वास्तव में उम्मीद है कि न्याय होगा।”
बता दें कि, मोदी उपनाम वाले लोगों की मानहानि मामले में राहुल गांधी को 2 साल की सजा मिली है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई की। जिसके बाद आपराधिक मानहानि मामले में उनकी सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया गया था, जिसमें उन्हें सूरत अदालत ने दो साल जेल की सजा सुनाई थी।