बर्फबारी के चलते कई मार्गों पर आवाजाही भी प्रभावित हुई है. यही वजह है कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बाबा केदारनाथ धाम और बद्रीनाथ धाम के लिए यात्रा को फिलहाल रोक दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिर चारधामा यात्रा को 3 मई तक के लिए रोका गया है.
ऋषिकेश स्थिति केदारनाथ धाम के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर लगातार बड़ी संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं. लेकिन बर्फबारी और बारिश ने थोड़ी मुश्किलें बढ़ा दी हैं. ऐसे में प्रशासन की ओर से एहतियातन रजिस्ट्रेशन को बंद कर दिया गया है.
बता दें कि सफ्ताह की शुरुआती दिन यानी सोमवार को भी केदारनाथ धाम में जमकर बारिश हुई है. इस बारिश के चलते कई रास्ते भी अवरुद्ध हो गए हैं. ऐसे में जो यात्री पहले से ही यात्रा पर हैं उन्हें भी सलाह दी जा रही है कि वे सुरक्षित स्थान देखकर वहां रुक जाएं.
Srinagar, Pauri Garhwal | Due to continuous snowfall & heavy rain in Badrinath & Kedarnath, the pilgrims going to Badrinath & Kedarnath have been stopped in Srinagar Garhwal. Passengers are being appealed to stay in Srinagar till the weather clears up: Pauri SSP Shweta Choubey pic.twitter.com/0I7L0dawUJ
— ANI (@ANI) May 1, 2023
ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और बारिश के बाद लंबा जाम भी लग गया है. सोनप्रयाग में प्रशासन ने यात्रियों को रोक दिया है. बताया जा रहा है कि सुबह से ही यहां बारिश और बर्फबारी हो रही है. वहीं गंगोत्री और यमनोत्री में मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही है. यहां पर भी बारिश का दौर जारी है. यमनोत्री पैदल मार्ग पर जोरदार बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
हालांकि यात्रा अब तक सुचारु रूप से ही चलाई जा रही है. लेकिन किसी तरह का जोखिम ना हो ऐसे में प्रशासन फूंक-फूंक कर कदम उठा रहा है. तीन मई तक के लिए नए रजिस्ट्रेशन बंद कर दिए गए हैं और रास्ते में फंसे यात्रियों को तेजी से निकालने का काम किया जा रहा है.