पाकिस्तान का यह कश्मीर राग कोई नई बात नहीं है, लेकिन भारत ने हर बार उसे कड़ा और सटीक जवाब दिया है। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में भारत के प्रतिनिधि क्षितिज त्यागी का तीखा जवाब पाकिस्तान की लगातार हो रही कूटनीतिक हार को और उजागर करता है।
भारत की मजबूत कूटनीति और पाकिस्तान की विफलता
भारत ने साफ कर दिया कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उसके अभिन्न अंग हैं और वहाँ हो रहे विकास कार्यों को दुनिया देख रही है। पाकिस्तान, जो खुद आर्थिक बदहाली और राजनीतिक अस्थिरता से जूझ रहा है, वह मानवाधिकारों पर लेक्चर देने की स्थिति में नहीं है।
भारत की इस बेबाक प्रतिक्रिया से यह भी साफ होता है कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कश्मीर का मुद्दा उठाकर सिर्फ अपनी घरेलू विफलताओं से ध्यान हटाने की कोशिश कर रहा है।
Geneva: At the 7th Meeting – 58th Session of Human Rights Council, Indian Diplomat Kshitij Tyagi says, "… It is regrettable to see Pakistan's leaders and delegates continuing to spread falsehoods handed down by its military terrorist complex. Pakistan is making a mockery of the… https://t.co/vXdDhM9SVd pic.twitter.com/o4e6EPJYNC
— ANI (@ANI) February 26, 2025
पाकिस्तान की गिरती साख
UNHRC जैसे मंचों पर पाकिस्तान का लगातार कश्मीर मुद्दे पर फोकस करना उसकी हताशा को दिखाता है। खासकर तब, जब पाकिस्तान खुद आतंकी संगठनों को पनाह देने के कारण FATF (फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स) की ग्रे लिस्ट में रह चुका है और अब भी उसकी स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है।
भारत ने सही कहा कि पाकिस्तान को कश्मीर के बजाय अपने देश में बिगड़ते हालातों पर ध्यान देना चाहिए, जहाँ धार्मिक अल्पसंख्यक असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और लोकतंत्र की स्थिति कमजोर हो चुकी है।
क्या OIC का भी दुरुपयोग कर रहा है पाकिस्तान?
भारत की इस प्रतिक्रिया में यह भी संकेत दिया गया कि पाकिस्तान OIC (ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन) को भी अपने प्रोपेगेंडा के लिए इस्तेमाल कर रहा है। लेकिन अब कई इस्लामिक देश भी पाकिस्तान के इस एजेंडे से अलग रुख अपना रहे हैं।
#WATCH | Geneva: At the 7th Meeting – 58th Session of Human Rights Council, Indian Diplomat Kshitij Tyagi says, "India is exercising its right of reply in response to the baseless and malicious references made by Pakistan. It is regrettable to see Pakistan's so-called leaders and… pic.twitter.com/7Bg5j8jZJX
— ANI (@ANI) February 26, 2025
भारत का कड़ा संदेश
संयुक्त राष्ट्र में हर बार भारत ने स्पष्ट किया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाएगा और किसी भी मंच पर पाकिस्तान के झूठे दावों को बेनकाब करता रहेगा। UNHRC में क्षितिज त्यागी का जवाब इसी नीति का हिस्सा है।
भारत की लगातार मजबूत होती कूटनीति और वैश्विक प्रभाव के कारण अब पाकिस्तान के दावों को विश्व मंच पर ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया जाता।