दिल्ली की सातों सीटों के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया इस जनसभा में योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी परचम कर निशाना साधा योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब 400 पार की बात आती है तब आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी गठबंधन को चक्कर आने लगता है.
आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों मिलकर भी 400 सीटों पर चुनाव नहीं लड़ पा रहे हैं. इसलिए उन्हें भय है ..योगी ने इंडी गठबंधन पर भी हमला करते हुए कहा इंडी गठबंधन वाले राम मंदिर को लेकर सवाल उठाते हैं. आज उनकी हालत को देखकर समझा जा सकता है. योगी ने कहा की जब ये दोनों पार्टी जनता से 400 पार की हकीकत पूछने के लिए जाते हैं जनता से उन्हें एक ही जवाब मिलता है कि ‘जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे’. इसी के साथ योगी आदित्यनाथ ने जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे नारे के साथ ये भी कहें मथुरा भी लाएंगे.’ योगी पूर्वी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा के लिए प्रचार करने के लिए पहुंचे थे.
सीएम योगी का आम आदमी पार्टी पर निशाना
आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली को आप सरकार ने क्या बना दिया. यूपी के विकास को देखना है तो दिल्ली की तुलना उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और नोएडा से कर लो. दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली को नर्क बना दिया. इशारों-इशारों में योगी आदित्यनाथ ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा किस पार्टी के लोगों ने अपने गुरु अन्ना हजारे तक को नहीं छोड़ा.
योगी आदित्यनाथ ने नागरिकता संशोधन बिल को लेकर के भी केजरीवाल और कांग्रेस पर निशाना साधा. योगी आदित्यनाथ ने कहा एक तरफ केंद्र सरकार नागरिकता का बिल लेकर के आती है तो वहीं यह दोनों सरकार हैं जो शाहीन बाग में धरना करती हैं और दिल्ली को दंगे की आग में झोंक देती हैं.