गुरुवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने यूपीए सरकार के कार्यकाल श्वेत पत्र पेश किया। श्वेत पत्र वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश किया गया। वहीं अब इस श्वेत पत्र पर शुक्रवार यानि आज चर्चा होगी। इस चर्चा के दौरान लोकसभा का सत्र बेहद ही हंगामेदार रहने के आसार हैं। माना जा रहा है कि बीजेपी के सांसद इस दौरान विपक्ष पर जबरदस्त हमला बोलेंगे।
बता दें कि गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने श्वेतपत्र जारी करते हुए कहा कि 2008 के वैश्विक वित्तीय संकट पर यूपीए सरकार की ओर से जारी किया गया स्पिल-ओवर प्रभावों से निपटने के लिए एक राजकोषीय प्रोत्साहन पैकेज समस्या से भी कहीं अधिक बदतर था। वित्त मंत्री ने कहा कि यूपीए सरकार को अधिक सुधारों के लिए तैयार एक स्वस्थ अर्थव्यवस्था विरासत में मिली। लेकिन अपने दस वर्षों में इसे नॉन परफॉर्मिंग बना दिया।
Parliament Budget Session: Discussion on 'White Paper' expected to rock Lok Sabha today
Read @ANI Story |https://t.co/kD8USwKaMU#Parliament #WhitePaper #BudgetSession #LokSabha pic.twitter.com/jArEXqU3xt
— ANI Digital (@ani_digital) February 9, 2024
क्यों लाया गया है श्वेत पत्र?
सरकार अर्थव्यवस्था के बारे में सदन के पटल पर श्वेत पत्र इसलिए ला रही है ताकि ये पता चल सके कि वर्ष 2014 तक हम कहां थे और अब कहां हैं। इस श्वेत पत्र का मकसद उन वर्षों के कुप्रबंधन से सबक सीखना है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में पहली बार सरकार 2014 में ही बनी थी। उसके पहले लगातार 10 वर्षों यानी 2004-14 तक मनमोहन सिंह की अगुवाई में यूपीए गठबंधन की सरकार रही थी।
क्या होता है श्वेत पत्र?
बजट सत्र में केंद्र सरकार द्वारा लाए जाने वाले श्वेत पत्र के बारे में बता दें कि यह तरह से सूचनात्मक रिपोर्ट कार्ड होता है जिसमें सरकार की नीतियों, कामकाजों और अहम मसलों को रेखांकित किया जाता है। खासतौर पर सरकारें ‘श्वेत पत्र’ किसी मसले पर बहस करने, सुझाव लेने या देने के साथ एक्शन के लिए लाती है।
लोकसभा में हंगामे के आसार
माना जा रहा है कि इसको लेकर लोकसभा में भारी हंगामा हो सकता है। गुरुवार को सीतारमण द्वारा लोकसभा और राज्यसभा में पेश किए गए लगभग 60 पन्नों के श्वेत पत्र में कहा गया है कि बैंकिंग संकट यूपीए सरकार की सबसे महत्वपूर्ण और कुख्यात विरासतों में से एक था। इसमें कहा गया है कि यूपीए सरकार ने 2004 में सत्ता में आने के बाद सुधारों को छोड़ दिया और वह पिछली भाजपा नीत एनडीए सरकार द्वारा रखी गई मजबूत नींव पर निर्माण करने में विफल रही।