दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने इंफ्रास्ट्रक्चर निदेशक के तौर पर मनुज सिंघल की नियुक्ति की है। मनुज सिंघल ने भी आज से अपने इस नए पद का कार्यभार संभाल लिया है। DMRC की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक अब मनुज सिंघल के पास कई जिम्मेदारियां होंगी। मनुज सिंघल अब से DMRC के सिविल, इलेक्ट्रिकल, सिग्नल समेत कई अलग-अलग बुनियादी ढांचे के रखरखाव की जिम्मेदारी संभालेंगे। आइए अब आपको बताते हैं कि DMRC के इंफ्रास्ट्रक्चर में निदेशक के पद पर तैनात हुए मनुज सिंघल कौन हैं।
कौन हैं DMRC के नए इंफ्रास्ट्रक्चर निदेशक मनुज सिंघल?
मनुज सिंघल ने DMRC के नए इंफ्रास्ट्रक्चर निदेशक का पद संभाल लिया है। आपको बता दें कि मनुज सिंघल 1994 बैच के भारतीय इंजीनियरिंग सेवा अधिकारी हैं जो लगभग 3 दशक से कई अलग-अलग पदों पर रह चुके हैं। उनके पास पिछले 3 दशों में कई विभिन्न पदों पर रहने का अनुभव है।
SH. MANUJ SINGHAL TAKES CHARGE AS DIRECTOR (INFRASTRUCTURE), DMRC
Sh. Manuj Singhal has assumed charge as the new Director (Infrastructure) of the Delhi Metro Rail Corporation (DMRC). An Indian Engineering Service (IES) officer of the 1994 batch, Sh. Singhal has nearly three… pic.twitter.com/xAfDPmKlap
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) June 12, 2024
DMRC के नए इंफ्रास्ट्रक्चर निदेशक मनुज सिंघल ने दिल्ली कॉलेज और इंजीनियरिंग से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है। इसके बाद उन्होंने अपने करियर की शुरूआत नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन से की और बाद में IES के जरिए दूरसंचार विभाग में शामिल हो गए। आपको यह भी बता दें कि मनुज सिंघल 2006 से DMRC यानी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में काम कर रहे हैं और इंफ्रास्ट्रक्चर निदेशक का पद संभालने से पहले वे कार्यकारी निदेशक के पद पर थे। उन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं और सम्मेलनों में कई तकनीकी पत्र प्रकाशित किए हैं।