बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद भर्तृहरि महताब के प्रोटेम स्पीकर नियु्क्त किए जाने पर राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है. इस फैसले पर कांग्रेस के सवाल उठाने पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने पलटवार किया है. संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस इस मामले पर देश की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि जनता ने एनडीए को सरकार चलाने का अवसर दिया है और कांग्रेस को विपक्ष में बैठने का. जो जनता ने आदेश दिया है, कांग्रेस उसका सम्मान करे.
संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि ये सबको पता है कि प्रोटेम स्पीकर का पद अस्थाई होता है. यह दो दिन के लिए केवल शपथ दिलाने के लिए होता है. प्रोटेम स्पीकर सदन का कोई कामकाज नहीं कराता. प्रोटेम स्पीकर सदन का कोई सबसे पुराना सदस्य ही होता है. भर्तृहरी महताब लगातार सात बार से सांसद हैं. इसलिए उनका चुनाव हुआ है.
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद भर्तृहरि महताब को 18वीं लोकसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किए जाने पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "…मुझे बड़े अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि मुझे शर्म आती है कि कांग्रेस पार्टी इस तरह की बातें करती है। सबसे पहले उन्होंने प्रोटेम स्पीकर को… pic.twitter.com/ljHym4ujqL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 21, 2024
के. सुरेश को क्यों नहीं बनाया प्रोटेम स्पीकर?
किरेन रिजिजू ने बताया कि के. सुरेश 8 बार के सांसद जरूर हैं लेकिन 2004 और 1998 में उनका टर्म ब्रेक हुआ था, इसलिए जिन्होंने लगातार सबसे ज्यादा बार चुनाव जीता है, उसे प्रोटेम स्पीकर का दायित्व सौंपा गया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इससे पहले भी ऐसा हो चुका है. वीरेंद्र कुमार प्रोटेम स्पीकर थे जिन्होंने लगातार जीत दर्ज की थी और वरिष्ठ थे जबकि मेनका उनसे ज़्यादा बार जीती थीं लेकिन मेनका का टर्म ब्रेक हुआ था इसलिए मेनका की जगह वीरेंद्र को पिछली बार प्रोटेम बनाया गया.
कांग्रेस को गुमराह करने की आदत
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने आरोप लगाया कि कांग्रेस केवल सस्ती राजनीति करती है. कांग्रेस को क्या नियम नहीं मालूम? उन्होंने कहा कि कांग्रेस को झूठ बोलने और देश को गुमराह करने की आदत है. चुनाव प्रचार के समय भी कांग्रेस पार्टी ने झूठ बोला. उन्होंने कहा कि एनडीए को मोदी जी के नेतृत्व में बहुमत मिला है. हमलोग मिल जुलकर सरकार चलना चाहते हैं.
प्रोटेम स्पीकर पर क्या कहा कांग्रेस ने?
कांग्रेस पार्टी के सीनियर लीडर जयराम रमेश ने भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर बनाये जाने पर सवाल उठाया था और कहा था कि वरिष्ठता के हिसाब से के. सुरेश को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि रीति-रिवाज और परंपरा के मुताबिक के. सुरेश का ही हक बनता है लेकिन भाजपा की बुलडोजर नीति यहां ही देखने को मिल रही है.