प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जुलाई 2025 को अपनी 5 दिवसीय छह देशों की विदेश यात्रा पर रवाना हुए, जिसकी शुरुआत उन्होंने पश्चिम अफ्रीकी देश घाना से की। यह यात्रा भारत के लिए विशेष महत्व रखती है क्योंकि यह पिछले 30 वर्षों में किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की घाना की पहली यात्रा है। पीएम मोदी के इस दौरे का मुख्य उद्देश्य भारत और घाना के बीच आर्थिक, व्यापारिक, सांस्कृतिक और रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करना है। घाना, भारत के लिए बेहद अहम व्यापारिक साझेदार है, खासतौर पर सोने के आयात में, जहां से भारत अपनी कुल जरूरत का लगभग 70 प्रतिशत सोना प्राप्त करता है। दोनों देशों के बीच अब तक 3.13 बिलियन डॉलर से अधिक का द्विपक्षीय व्यापार हो चुका है, और इस यात्रा से इसमें और वृद्धि की संभावना जताई जा रही है।
Delhi | Prime Minister Narendra Modi embarks on a five-nation tour including Ghana, Trinidad and Tobago, Argentina, Brazil, and Namibia. PM Modi is also participating in the BRICS Summit in Brazil.
This will be PM Modi's longest diplomatic visit in the last ten years; the… pic.twitter.com/HGtJWAZT6r
— ANI (@ANI) July 2, 2025
पीएम मोदी की यात्रा का एक प्रमुख उद्देश्य घाना में भारतीय निवेश को बढ़ावा देना और नई परियोजनाओं के लिए अवसर तलाशना है। वर्तमान में घाना में कई भारतीय कंपनियां सूचना प्रौद्योगिकी, फार्मास्यूटिकल्स, कृषि और निर्माण जैसे क्षेत्रों में सक्रिय हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस दौरे से स्टार्टअप्स, डिजिटल टेक्नोलॉजी और रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्रों में भी भारतीय कंपनियों के लिए नए द्वार खुलेंगे। रवानगी से पहले पीएम मोदी ने कहा कि वह राष्ट्रपति जॉन ड्रमानी महामा के निमंत्रण पर घाना जा रहे हैं और इस यात्रा के जरिए ग्लोबल साउथ के साथ भारत के रिश्तों को नई मजबूती मिलेगी। घाना यात्रा के बाद पीएम मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राज़ील और नामीबिया का भी दौरा करेंगे, जो भारत की वैश्विक कूटनीतिक सक्रियता का प्रतीक है।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi emplanes for Ghana.
This will be Prime Minister’s first-ever bilateral visit to Ghana. PM Modi will pay an official visit to Trinidad & Tobago (T&T) from July 03 – 04, 2025. PM Narendra Modi will visit Brazil from July 5 to 8 to participate… pic.twitter.com/fhLe4AeZQp
— ANI (@ANI) July 2, 2025
हमारी यूट्यूब चैनल को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करे
Like, Share and Subscribe our YouTube channel