पाकिस्तानी एक्टर मोअम्मर राणा (Moammar Rana) और मशहूर यूट्यूबर नादिर अली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और अमीषा पटेल पर भद्दे कॉमेंट्स किए हैं। दोनों ने पॉडकॉस्ट में हुई बातचीत के दौरान दोनों भारतीय अभिनेत्रियों के शरीर और उनकी शक्ल को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है।
इसमें एक्टर राणा नादिर से कह रहे हैं कि पहले उन्हें प्रियंका पर क्रश था, लेकिन उन्हें बगैर मेकअप के देखने पर उनका वो क्रश खत्म हो गया। इसके जवाब में नादिर ने उन्हें अमीषा पटेल के शरीर को लेकर भद्दी बात कही और इसके बाद दोनों हँसने लगे। दोनों को ऐसा करने पर सोशल मीडिया पर लोगों का खासा गुस्सा झेलना पड़ रहा है।
MENTALLY OF COMMON PAKISTANI MEN.. convo made me so uncomfortable pic.twitter.com/Umawzay4Gd
— Pakiza Amir🦋 (@amir_pakiza) August 23, 2023
पॉडकॉस्ट में हुई बातचीत के दौरान दोनों फिल्मों पर बाते कर रहे थे। इसी दौरान नादिर ने एक्टर राना से पूछा कि एक ऐसी फिल्मी हस्ती का नाम बताओ जो बगैर मेकअप सबसे भयानक दिखती हो। इसके जवाब में राणा ने कहा कि पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कोई एक्ट्रेस नहीं है, लेकिन भारत में है।
इसके बाद उन्होंने एक कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा पास में प्रियंका चोपड़ा बैठी थी, लेकिन उन्होंने उसे पहचाना नहीं था। उन्होंने कहा, “मैं और सलमान बैठे हुए थे, एक बंदी आकर वहाँ बैठ गई और दोनों आपस में बात करने लगें। तो मैंने कहा मैं कहाँ जाऊँ, मैं आगे-पीछे होता रहा, थोड़ी देर बाद वो उठकर चली गई, मैंने पूछा कौन थी ये, तो वो कहता तूने नहीं पहचाना, प्रियंका चोपड़ा बैठी हुई थी तेरे साथ।”
Nadir Ali & his equally vile guest Moammar Rana made deeply offensive rac1st & elitist comments on Priyanka Chopra comparing her to a 'maid' owing to her complexion. Domestic workers are beautiful, Ms. Chopra is an achiever but the minds of these 2 failed men are HORRIBLY UGLY pic.twitter.com/7tZNUmdOHO
— Muneeb Qadir (@muneebqadirmmq) August 24, 2023