18 वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत सोमवार से हो गई। इस सत्र के लिए संसद भवन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिसर में मीडिया को संबोधित किया। अपने इस संबोधन में प्रधानमंत्री ने नवनिर्वाचित सदस्यों को चुनाव जीतने की बधाई दी। पीएम ने कहा कि इस सत्र में नई उमंग के साथ काम करेंगे। हमारा लक्ष्य विकसित भारत के सपनों को पूरा करना है। उन्होंने कहा, ‘संसदीय लोकतंत्र में आज का दिवस गौरवमय है। यह वैभव का दिन है। आजादी के बाद पहली बार हमारी अपनी नई संसद में ये शपथ समारोह हो रहा है। अब तक ये प्रक्रिया पुराने संसद में हुआ करती थी। आज के इस महत्वपूर्ण दिवस पर मैं सभी नवनिर्वाचित सांसदों का हृदय से स्वागत करता हूं।’
श्रेष्ठ भारत का निर्माण करना लक्ष्य-PM
#WATCH | PM Narendra Modi says, "…The 18th Lok Sabha is starting today. The world's largest election was conducted in a very grand and glorious manner… This election has also become very important because for the second time after independence, the people of the country have… pic.twitter.com/bASHVtfh3S
— ANI (@ANI) June 24, 2024
‘गीता के 18 अध्याय हैं’
इमरजेंसी का जिक्र कर कही ये बात
आज हम 24 जून को मिल रहे हैं. कल 25 जून है. जो लोग इस देश की संविधान की गरीमा से समर्पित हैं. जो लोग भारत के लोकतांत्रिक परंपराओं में निष्ठा रखते हैं उनके लिए 25 जून न भूलने वाला दिन है. कल ही के दिन भारत के लोकतंत्र में काला धब्बा लगा था. इसे 50 साल पूरे हो रहे हैं. भारत की नई पीढ़ि इस बात को कभी नहीं भूलेगी कि भारत के संविधान को पूरी तरह से नकार दिया है. देश को जेलखाना बना दिया गया था. लोकतंत्र को दबोच दिया गया था. इमरजेंसी के यह 50 साल इस संकल्प के हैं कि हम गौरव के साथ संविधान की रक्षा करते हुए, भारत के लोकतंत्र और लोकतांत्रिक परंपराओं की रक्षा करते हुए यह संकल्प लेंगे कि भारत में फिर कभी कोई ऐसा हिम्मत नहीं करेगा, जो 50 साल पहले किया गया था.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कल 25 जून हैं। जो लोग इस देश के संविधान की गरिमा से समर्पित हैं, जो लोग भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं पर निष्ठा रखते हैं, उनके लिए 25 जून न भूलने वाला दिवस है। कल 25 जून को भारत के लोकतंत्र पर जो काला धब्बा लगा था, उसके 50 वर्ष हो रहे… pic.twitter.com/XM10eG5i7K
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 24, 2024
विपक्ष को लेकर कही ये बात
पीएम मोदी ने अपने भाषण मकें कहा कि सभी सांसदों से देश को बहुत अपेक्षाएं हैं. देश की जनता विपक्ष से अच्छे कदमों की उम्मीद रखती है. लोकतंत्र की गरिमा को बनाए रखने की अपेक्षा करता है. मुझे पूरा विश्वास है इस पर विपक्ष खरा उतरेगा. लोग सस्टेन चाहते हैं, स्लोगन नहीं चाहते भारत को गरीबी से मुक्त करने में बहुत बड़ी सफलता हम हासिल कर सकते हैं. हमारा ये सदन संकल्प का सदन बने.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "… अगर हमारे देश के नागरिकों ने लगातार तीसरी बार किसी सरकार पर भरोसा किया है, तो इसका मतलब है कि उन्होंने सरकार की नीतियों और नीयत पर मुहर लगाई है। मैं आप सभी के समर्थन और भरोसे के लिए आभारी हूं। सरकार चलाने के लिए बहुमत ज़रूरी है, लेकिन… pic.twitter.com/TXDRKi3KIB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 24, 2024
इन मुद्दों पर पीएम को घेर सकता है विपक्ष
18वीं लोकसभा में शपथ ग्रहण के बाद दो प्रमुख मुद्दे केंद्र में रहेंगे. इनमें एक है NEET-UG पेपर लीक और NTA विवाद, जबकि दूसरा मुद्दा है नए लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव. लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव 26 जून को होगा और राष्ट्रपति मुर्मू 27 जून को संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी.