राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा कि देश को विकसित और शिक्षित बनाने में नारी शक्ति की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है। इंजीनियरिंग एवं तकनीकी शैक्षणिक संस्थाओं में छात्राओं का बढता प्रमाण देश की प्रगति के लिए शुभ संकेत है।
वह सूरत में सोमवार को सरदार वल्लभ भाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी (एसवीएनआइटी) के 20वें दीक्षा समारोह को संबोधित कर रही थीं।
यह आवश्यक है कि SVNIT जैसे प्रौद्योगिकी संस्थान देश के ‘AI skill gap’ को कम करने की दिशा में corporate sector, NGO और अनुसंधान संस्थानों के साथ मिलजुल कर काम करें। AI और machine learning जैसी नवीनतम और तेज़ी से बदलती technologies की वैश्विक दौड़ में भारत को आगे बढ़ाने में आप जैसे… pic.twitter.com/yq76xc7VJr
— President of India (@rashtrapatibhvn) February 12, 2024
राष्ट्रपति ने किया ये आव्हान
उन्होंने कहा कि युवा भारत को अग्रणी स्थान पर ले जाने में अहम भूमिका निभाएंगे। राष्ट्रपति ने युवाओं से नए उद्योग एवं रोजगार का सृजन करने का आव्हान किया।
President Droupadi Murmu graced the 20th convocation of Sardar Vallabhbhai National Institute of Technology, Surat. The President told students that they should think beyond their own job and career, and use their knowledge, alumni networks and technical skills to create new… pic.twitter.com/qJoDnerhqP
— President of India (@rashtrapatibhvn) February 12, 2024
उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यक्तिगत करियर तक सीमित नहीं है, मानव कल्याण तथा राष्ट्र का हित भी उसमें निहित है। उन्होंने युवाओं से नई ऊर्जा, नये विचार व नये आत्मविश्वास से देश के उत्कर्ष में सारथी बनने की अपील की।
राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने ये कहा
इस समारोह में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा कि जैसा हम अपने लिए सोचते हैं, वैसा ही दूसरों के लिए भी सोचें।
LIVE: President Droupadi Murmu addresses the 20th convocation of Sardar Vallabhbhai National Institute of Technology at Surat https://t.co/RXUWcZvwFq
— President of India (@rashtrapatibhvn) February 12, 2024
वहीं दयानंद सरस्वती के जन्म स्थल टंकारा में राष्ट्रपति ने उनकी 200वीं जयंती महोत्सव के समापन समारोह के दौरान ज्ञान ज्योति तीर्थ का शिलान्यास किया। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इसके लिए 250 करोड़ रुपये की घोषणा की।