श्रीनगर की झेलम नदी में मंगलवार सुबह नाव पलटने से 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे के वक्त नाव में 12 से अधिक लोग सवार थे। उसमें कुछ स्कूली बच्चे भी शािमल थे। जानकारी के अनुसार नाव गांदरबल से बटवारा जा रही थी। हादसे के बाद सेना और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है।
बचाव दल ने अभी तक 4 लोगों के शव बरामद किए हैं। इनकी पहचान गुलजार अहमद (41), शबीर अहमद (26) 32 और 18 साल की दो महिलाओं के तौर पर हुई है। इसके अलावा तीन अन्य को नदी से निकाला गया है। वहीं 10 से 12 लोगों की तलाश जारी है।
#WATCH | J&K: Search and rescue operation underway after a boat capsized in River Jhelum at Gandbal, Srinagar
More details awaited. https://t.co/WDU0ggiMA4 pic.twitter.com/67QKjm0WoJ
— ANI (@ANI) April 16, 2024
आसपास के लोगों की मानें तो स्थानीय लोग रोजाना नाव से गांदरबल से बटवारा जाते हैं। आज जो नाव पलटी है उसमें भी रोजाना की तरह कई स्कूली बच्चे और अन्य लोग सवार थे। वहीं अंदेशा जताया जा रहा है कि बीते 48 घंटे से लगातार बारिश के कारण झेलम के पानी का जलस्तर बढ़ गया था जिससे नाव पलट गई। वहीं नाव हादसे पर नेशनल काॅन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि नाव पलटने की खबर से बेहद चिंतित हूं। मैं प्रार्थना करता हूं कि नाव पर सवार सभी लोगों को सुरक्षित और शीघ्रता से बचा लिया जाएगा।
Srinagar Admin launches rescue operation at Gandbal near Batwara where a boat capsized in the River Jhelum early this morning.
On the directions of the DC, Srinagar, Dr Bilal Mohi-Ud-Din Bhat, rescue teams reached the spot to safeguard the human lives@diprjk @DrBilalbhatIAS pic.twitter.com/jI4NwfZuOg
— Srinagar district administration (@srinagaradmin) April 16, 2024
ग्रेटर कश्मीर की एक रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को ग्रीष्मकालीन राजधानी में भारी बारिश के साथ-साथ ख़राब जल निकासी व्यवस्था के कारण प्रमुख सड़कों पर जलभराव हो गया. रिपोर्ट में स्थानीय लोगों के हवाले से बताया गया है कि खानयार, बाबादेम्ब, नौहट्टा सहित डाउनटाउन इलाकों की अधिकांश सड़कों पर पानी भर गया है. उन्होंने कहा कि बेमिना और बटमालू समेत शहर के ऊपरी इलाकों में भी यही स्थिति है.