जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में भारतीय सेना और पाकिस्तानी सेना के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। उत्तरी कश्मीर में एलओसी पर मच्छल (कुपवाड़ा) सेक्टर में भारतीय जवानों ने पाकिस्तानी सेना की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) के एक हमले को विफल बनाया है। बैट में शामिल एक आतंकी मारा गया है।
J&K | Macchal encounter: Indian Army troops have foiled a Pakistani Border Action Team (BAT) attack on the Line of Control against Indian forces. The BAT team involved in the attack is suspected to have regular Pakistan Army troops including their SSG commandos who work closely… pic.twitter.com/UF4ueFa2yY
— ANI (@ANI) July 27, 2024
मुठभेड़ में एक जवान बलिदान
मुठभेड़ में मेजर रैंक के एक अधिकारी समेत पांच भारतीय सेना के जवान घायल हो गए। सभी पांचों जवानों को घटनास्थल से निकाल लिया गया। एक सैन्यकर्मी इलाज के दौरान वीरगति को प्राप्त हुआ है। बाकी चार घायलों को उपचार के लिए श्रीनगर स्थित सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पाकिस्तानी सेना की बैट टीम के दस्तों में पाकिस्तानी सेना के कमांडों के अलावा अल-बदर, तहरीकुल मुजाहिदीन, लश्कर और जैश के आतंकी भी शामिल होते हैं।
J&K | Macchal encounter: Five Indian Army soldiers including a Major rank officer suffered injuries in the encounter. All five troops were evacuated from the location. One of the injured soldiers has lost his life due to injuries: Defence officials pic.twitter.com/8Yf8hXr0lA
— ANI (@ANI) July 27, 2024
घुसपैठ का कर रहे थे प्रयास
वहीं मच्छल में सैन्य अभियान जारी है। इसके पूरा होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा था कि यह बैट एक्शन है या फिर घुसपैठ का प्रयास था। जानकारी के अनुसार शनिवार की तढके मच्छल सेक्टर में कुमकाड़ी अग्रिम चौकी पर तैनात जवानों ने कुछ लोगों को चौकी की तरफ बढ़ते देखा। उन्होंने उसी समय उन्हें ललकारा और आत्मसमर्पण करने को कहा।
तीन घंटे तक चली मुठभेड़
जवानों की ललकार सुनते ही हमला करने आए बैट दस्ते ने फायरिंग कर दी और वापस भागना शुरू कर दिया। जवानों ने भी जवाबी फायर किया और उन्हें मुठभेड़ में उलझा लिया। लगभग तीन घंटे तक दोनों तरफ से फायरिंग होती रही।
बैट हमले को नाकाम बनाते हुए तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। बैट का सदस्य भी मारा गया है, लेकिन उसका शव एलओसी पर ही पाकिस्तानी सेना की सीधी फायरिंग रेंज में पड़ा हुआ है।
हाल में बढ़ीं आतंकी घटनाएं
बता दें कि जम्मू क्षेत्र में एक बार फिर से आतंकवादी हमलों में वृद्धि देखी जा रही है। हालांकि पिछले कुछ महीनों से इलाके में शांति का माहौल था, जबकि अब एक बार फिर से यहां आतंकी घटनाएं बढ़ गई हैं। हाल ही में आतंकवादियों ने एक तीर्थयात्री बस पर हमला कर दिया था। इस हमले में नौ लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 40 घायल हो गए थे। इसके अलावा अक्टूबर 2021 में पुंछ और राजौरी के जुड़वां सीमावर्ती जिलों से आतंकवादी गतिविधियां फिर से सामने आईं। वहीं रियासी, कठुआ और डोडा में भी आतंकी घटनाएं बढ़ गई हैं। 2021 के बाद से जम्मू क्षेत्र में आतंकवादी घटनाओं में 50 से अधिक सुरक्षाकर्मियों (ज्यादातर सेना से) सहित 70 से अधिक लोग मारे गए हैं।