जम्मू-कश्मीर के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पाकिस्तानी समर्थित दलों के साथ है और उसका असली चेहरा आरक्षण विरोधी है. योगी आदित्यनाथ ने कहा, “मैं अयोध्या धाम की धरती उत्तर प्रदेश से आपके बीच आया हूं. अयोध्या भगवान राम की जन्मभूमि है, और उनके नाम पर जम्मू में रामगढ़ बना है.” उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि लंबे समय तक कांग्रेस का शासन रहने के बावजूद उसने अयोध्या की समस्या का समाधान नहीं होने दिया.
#WATCH | Ramgarh, Jammu and Kashmir: Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath says, "I want to ask Congress leader Rahul Gandhi whether he supports the National Conference's decision to have a separate flag for Jammu and Kashmir? Does Rahul Gandhi support the National… pic.twitter.com/kNtcTKSbld
— ANI (@ANI) September 26, 2024
मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा, “आप सबने मोदी जी पर विश्वास किया, और 500 वर्षों की अयोध्या की समस्या ऐसे हल हुई, जैसे यह कोई समस्या थी ही नहीं.” योगी ने आगे कहा कि कांग्रेस का नाम ही समस्या है और बीजेपी का नाम समाधान. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा, “देश में आज जहां भी आतंकवाद, नक्सलवाद और उग्रवाद की समस्याएं हैं, इन सभी को पोषण देने का काम कांग्रेस ने किया है. कांग्रेस ने हिंदुओं को कमजोर करने का काम किया. जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी और जम्मू-कश्मीर में उसकी समर्थित सरकारें थीं, तब यहां जो घटनाएं होती थीं, वह किसी से छिपी नहीं हैं.”