जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में संकल्प पत्र जारी करने के अगले दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकवाद और पाकिस्तान से लेकर विपक्षी दलों पर भी जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और फारुख अब्दुल्ला की सरकार कभी नहीं बन सकती. हमारे कार्यकर्ता ये बात आम लोगों को बताएं. जिन्होंने हरि सिंह महाराजा का अपमान किया, ऐसे लोगों को जीतना नहीं चाहिए. उन्होंने नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि तीनों परिवार ने यहां भ्रष्टाचार की चरम सीमा को छुआ है.
#WATCH | Jammu: Union Home Minister Amit Shah says, "Congress and National Conference are saying they will restore statehood. Tell me who can give it? It is only the Central government, PM Modi who can give it. So stop fooling the people of Jammu and Kashmir. We have said that at… pic.twitter.com/XEH1C4kW62
— ANI (@ANI) September 7, 2024
अमित शाह ने अब्दुल्ला परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में जब भी आतंकवाद आता है उनका परिवार विदेश चला जाता है. इसी के साथ उन्होंने जम्मू की जनता से नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस नहीं जिताने की अपील की. उन्होंने कहा कि उनको जिताने से आतंकवाद फिर से आएगा, जम्मू-कश्मीर का विकास रुक जाएगा और जम्मू के लोगों को कटोरा लेकर श्रीनगर जाना पड़ेगा
#WATCH | Jammu: Union Home Minister Amit Shah says, "…There is a rumour here that the National Conference is going to form the government. I have been a student of election statistics from a very young age and I am telling you this that the government of Congress and Farooq… pic.twitter.com/kre9GsO7JN
— ANI (@ANI) September 7, 2024
घाटी का माहौल फिर से खराब करना चाहता है विपक्ष
अमित शाह पत्थरबाजी और आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त जेलों में बंद लोगों के मुद्दे पर भी नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि ये पार्टियां ऐसे लोगों को छुड़ा कर फिर से घाटी का माहौल खराब कराना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष फिर से जम्मू, पुंछ, राजौरी जैसे क्षेत्रों की शांति को भंग कराना चाहते हैं. लेकिन क्या यहां की जनता ये सब होने देगी? इसीलिए ये चुनाव काफी अहम है.
नेशनल कांफेरेंस, कांग्रेस व पीडीपी वाले कहते हैं, हम पहले जैसी व्यवस्था लाएंगे। क्या आप इससे सहमत हो?
जिस ऑटोनॉमी की बात ने जम्मू कश्मीर को आग में झुलसाया, घाटी में 40 हजार लोग मारे गए… ये कहते हैं, हम जम्मू कश्मीर को ऑटोनॉमी देंगे। मैं आज कह कर जाता हूं, कोई भी ताकत ऑटोनॉमी… pic.twitter.com/sSz7yfJ1jf
— BJP (@BJP4India) September 7, 2024
स्टेट के दर्जे को लेकर विपक्ष पर निशाना
अमिल शाह ने जम्मू-कश्मीर को अलग राज्य का दर्जा देने के विपक्ष के वादे पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जो बात मैं पहले ही कह चुका हूं, उसे विपक्ष के नेता दोहरा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे 5 और 6 अगस्त का मेरा भाषण सुन लें. मैंने कहा था कि चुनाव के बाद जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा मिल जाएगा. उन्होंने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस दोनों पार्टी कहती हैं हम जम्मू-कश्मीर को स्टेट का दर्जा देंगे. लेकिन वो जम्मू-कश्मीर को स्टेट का दर्जा कैसे वापस देंगे? उन्होंने कहा कि स्टेट का दर्जा तो सिर्फ भारत सरकार ही दे सकती है.
#WATCH | Jammu: Union Home Minister Amit Shah says, "…Kashmir has suffered a lot from terrorism. There were governments in Kashmir that turned blind eye to terrorism. There are people who would come here and become chief ministers when there was peace and when there was… pic.twitter.com/sTfFVGs0Rq
— ANI (@ANI) September 7, 2024
पाकिस्तान को भी अमित शाह ने ललकारा
अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पहली बार भारत के संविधान के मुताबिक चुनाव हो रहा है. पहली बार पूरे कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद चुनाव हो रहा है. उन्होंने कहा कि आजाद भारत में पहली बार यहां एक तिरंगे के नीचे तहत मतदान होने वाला है.
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि अनुच्छेद-370 हटने से 70 साल के बाद जम्मू-कश्मीर के लोगों को अपना अधिकार मिला है. लेकिन ये दोनों पार्टी फिर से आपका अधिकार छीनना चाहती है. इसी दौरान उन्होंने पाकिस्तान को भी ललकारा. उन्होंने कहा कि जब तक यहां शांति स्थापित नहीं होती, तब तक उनसे बातचीत नहीं हो सकती.
#WATCH | Jammu: Union Home Minister Amit Shah says, "…They want to release those who are involved in stone-pelting and terrorism. Their aim is to release them and bring terrorism to our Jammu, Poonch, Rajouri where there is peace. Tell me will you allow terrorism to come to… pic.twitter.com/OUAZvCd01u
— ANI (@ANI) September 7, 2024
घाटी के विकास के लिए प्रतिबद्ध हमारी सरकार
अमित शाह ने कहा कि आज हमारी पार्टी की सरकार जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में यहां एम्स, आईआईटी दिया, कॉलेज दिये. उन्होंने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है. ये मोदी सरकार के समय में ही संभव हो सका है. 370 खत्म होने के बाद यहां आतंकवाद में कमी आई है.