इस वक्त बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर के अखनूर से आ रही है जहां बुधवार की सुबह करीब 2:35 मिनट पर सीमा पार पाकिस्तान की ओर से अकारण गोलीबारी की घटना सामने आई है. हालांकि इस गोलीबारी का BSF ने बहादुरी से जवाब दिया लेकिन इस जवाबी कार्रवाई में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया है. अब सीमा पर तैनात जवान पूरी तरह से हाई अलर्ट पर हैं.
गोलीबारी की यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब बीएसएफ के एक आला अधिकारी का बयान एक दिन पहले ही आया था, जिसमें कहा गया था कि सीमाओं पर घुसपैठ पर रोक के लिए उपाय किए गए हैं ताकि जम्मू-कश्मीर में 370 हटने के बाद पहली बार होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में आतंकवादी घुसपैठ कर गड़बड़ी न कर सकें.
दो आतंकवादी मारे गए
बयान में कहा गया था, “सीमाएं पूरी तरह से सुरक्षित हैं क्योंकि बीएसएफ ने पुलिस समेत सहयोगी एजेंसियों के साथ घुसपैठ विरोधी सभी जरूरी इंतजाम किए हैं. मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ऐसी कोई एक्टिविटी नहीं होगी. इससे पहले इंडियन आर्मी ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में LOC के पास नौशेरा इलाके में रविवार और सोमवार की रात को शुरू किए गए घुसपैठ विरोधी ऑपरेशन में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया गया था.
OP KANCHI
Based on inputs from intelligence agencies and @JmuKmrPolice regarding a likely infiltration bid, an anti-infiltration Operation was launched by #IndianArmy on the intervening night of 08-09 Sep 24 in general area Lam, #Nowshera.
Two terrorists
have been neutralised… pic.twitter.com/Gew0jtbpwI
— White Knight Corps (@Whiteknight_IA) September 9, 2024
एक्स पर किया था पोस्ट
दहशतगर्दों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया. यह जानकारी सुरक्षाबलों की ओर से दी गई. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा, “दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है और दो AK-47 और एक पिस्तौल समेत बड़ी मात्रा में युद्ध जैसे सामान बरामद किए गए हैं. वहीं इससे भी पहले जम्मू के सुंजवान आर्मी बेस के बाहर आतंकवादियों की ओर से की गई गोलीबारी में एक सैनिक घायल हो गया था, जिसने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया था.