जम्मू कश्मीर के अखनूर में सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया है. यहां पर चार आतंकवादियों की संदिग्ध गतिविधि देखी गई थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों पर गोली बरसा दी. इस मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया. बताया जा रहा है कि निगरानी उपकरणों के जरिए आतंकियों को घुसपैठ करते देखा गया था. सुरक्षाबलों की गोली का शिकार हुए एक आतंकी के शव को उसके साथी घसीटते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार ले जाते देखे गए.
सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी
उधर, राजौरी में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है. गुरुवार को सेना की गाड़ियों पर हुए आतंकी हमले के बाद इलाके में भारी तनाव है. राजौरी-पुंछ में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. सेना के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे इलाके की हवाई निगरानी की जा रही है. चारों तरफ घेराबंदी कर दी गई है.
सेना के वाहनों पर आतंकियों ने किया हमला
गौरतलब है सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि राजौरी के थाना मंडी के घने जंगलों में आतंकी छुपे हुए हैं जिसके लिए सुरक्षाबलों ने वहां ऑपरेशन चलाया. गुरुवार को सेना के दो वाहन सुरनकोट थाना क्षेत्र में डेरा की गली-बफ्लियाज मार्ग से गुजर रहे थे. रात करीब पौने चार बजे आतंकियों ने सेना की दोनों गाड़ियों को निशाना बनाया था. इस आतंकी हमले में सेना के चार जवान शहीद हो गए थे. वहीं हमले के बाद से सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है. घटना के बाद से डेरा की रोड को बंद कर दिया है.
दो शवों के साथ आतंकियों ने की बर्बरता
बताया जा रहा है कि आतंकियों ने पहाड़ों की तरफ से सेना के वाहनों को निशाना बनाने के लिए इस क्षेत्र को चुना था. सेना के अधिकारी के मुताबिक आतंकियों ने दो सैनिकों के शवों के साथ काफी बर्बरता कर उन्हें क्षत-विक्षत कर दिया. इसके साथ ही शहीद जवानों के हथियार भी ले लिए.
हमले के संबंध में सेना द्वारा कथित तौर पर पूछताछ के लिए बुलाए गए तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो सामने आए हैं जिनमें संदिग्धों को कथित तौर पर प्रताड़ित करते दिखाया गया है. इन वीडियो के सामने आने के बाद लोगों में रोष है. इन घटनाओं के बीच दोनों सीमावर्ती जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया.