पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आता नजर नहीं आ रहा है. जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है. भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के अरनिया सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की गई है. बीती रात हुई इस फायरिंग बीएसएफ के दो जवान जख्मी हो गए है. दोनों जवानों को जम्मू के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पाकिस्तान की ओर से फायरिंग का मुहतोड़ जवाब भारत ने भी दिया है. बीएसएफ ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं. बताया जा रहा है कि सीमा पर बने लॉन्चिंग पैड पर कई आतंकी मौजूद हैं, जो बर्फबारी से पहले भारत में घुसपैठ करने की फिराक में हैं. इसी के चलते पाकिस्तान ने इस फायरिंग को अंजाम दिया है, ताकि आतंकी सीमा पार कर भारत में दाखिल न हो सके. सेना के अधिकारियों के मुताबिक बीएसएफ के जवान लाइट ठीक कर रहे थे, इसी दौरान पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन पर गोली चलाई गई.
फायरिंग में BSF के 2 जवान जख्मी
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के मुताबिक ये घटना इंटरनेशनल बॉर्डर पर बीती रात करीब 8:15 पर हुई. भारतीय जवानों ने भी पाकिस्तानी फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया. हालांकि, इस फायरिंग में भारत के दो जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं.
बता दें, कि साल 2021 में भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम का समझौता हुआ था. इस समझौते में तय किया गया था कि दोनों देश जम्मू-कश्मीर और आस-पास के क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा पर युद्धविराम के समझौते का पालन करेंगे. लेकिन बीते मंगलवार को पाकिस्तान ने समझौते का उल्लंघन कर गोलीबारी फिर से शुरू कर दी.
बॉर्डर और LOC पर बढ़ाई गई सुरक्षा
गौरतलब है कि सर्दियों के दिनों में पाकिस्तानी आतंकी भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश करते हैं. पाकिस्तान की इस हरकत के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ नियंत्रण रेखा पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी का मकसद बीएसएफ का ध्यान भटकाकर आतंकियों को घुसपैठ करवाना या भारत में गोलाबारूद भिजवाना हो सकता है.