केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को एक दिवसीय जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंचे हैं। उनके साथ आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे भी हैं। वे पिछले दिनों हुए आतंकी हमलों के बाद सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा करने के लिए पहुंचे हैं। राजौरी पहुंचे राजनाथ सिंह ने जवानों का मनोबल बढ़ाया और कहा कि आपके ऊपर कोई नजर डाले, ये बर्दाश्त नहीं करेंगे। साथ ही उन्होंने सेना के लिए सरकार का खजाना भी खोल दिया है।
केंद्रीय रक्षा मंत्री ने राजौरी में जमीनी हकीकत का जायजा लिया और जवानों से मुलाकात की। इस दौरान राजनाथ सिंह ने हमले में घायल हुए जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने कहा कि इस घटना की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक कदम उठाने की तैयारी चल रही है। हमारी सेना का हर एक जवान हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
#WATCH | Rajouri: Defence Minister Rajnath Singh says, "I would pray for the speedy recovery of the army personnel who sustained injuries. I would like to ensure you that keeping in mind the severity of the incident, required steps are being taken. Each of our army personnel is… pic.twitter.com/x4S8ui15sf
— ANI (@ANI) December 27, 2023
सेना के लिए खुला है सरकार का खजाना
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी सेना का प्रत्येक जवान हमारे परिवार के सदस्य के रूप में है। ऐसे में यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कि कोई आपके ऊपर नजर डाले। सिक्योरिटी और इंटेलिजेंस एजेंसियां इस तरह के हमलों को रोकने में काफी अहम भूमिका निभाती हैं। साथ ही उन्होंने सैनिकों से यह भी कहा कि अगर आपको शासन की तरफ से किसी तरह की मदद चाहिए तो आपके लिए सरकार का खजाना खुला हुआ है।
राजौरी हमले के बाद जम्मू पहुंचे राजनाथ सिंह
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते राजौरी में आतंकियों ने सेना की दो गाड़ियों को अटैक किया था। इस आतंकी हमले में सेना के 4 जवान शहीद हो गए थे, जबकि 3 जवान घायल हुए थे। घाटी में आतंकी हमलों को रोकने के लिए केंद्र सरकार कोई बड़ा प्लान तैयार कर रही है। सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी आतंकियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए भारतीय सेना पुंछ-राजौरी सेक्टर में जवानों की तैनाती और संख्या बढ़ाने की योजना बना रही है।
‘जम्मू कश्मीर से आतंकवाद का खात्मा होना चाहिए’
रक्षा मंत्री ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का खात्मा होना चाहिए. आतंकवाद को खत्म करने की प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ें.” सिंह केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को जम्मू पहुंचे. उनके साथ सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे भी थे. हवाई अड्डे पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने उनका स्वागत किया.