जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने गैर-कश्मीरियों को निशाना बनाते हुए घर में घुसकर फायरिंग की। इस फायरिंग में बिहार के 3 मजदूर बुरी तरह से घायल हुए हैं। तीनों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। आतंकियों की तलाश के लिए पुलिस घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चला रही है। घटना गुरुवार (13 जुलाई 2023) की है।
#UPDATE | Jammu & Kashmir: 3 non-locals shot at by unidentified gunmen in Gagran area of Shopian https://t.co/xo7nuGopd1
— ANI (@ANI) July 13, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना दक्षिण कश्मीर के शोपियाँ जिले के गगरान गाँव की है। यहाँ गुरुवार रात करीब 8:45 पर हथियार लिए 2 नकाबपोश आतंकी एक घर में घुस गए। इसके बाद आतंकियों ने फायरिंग शुरू की। इस गोलीबारी में 3 लोग घायल हुए हैं। घायलों की पहचान अनमोल कुमार, पिंटू कुमार ठाकुर और हीरालाल यादव के रूप में हुई। तीनों बिहार के सुपौल जिले के रहने वाले हैं। आतंकी हमले की जानकारी मिलने के बाद आनन फानन में घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
हालाँकि घायलों की हालत देखने के बाद उन्हें एसएमएचएस हॉस्पिटल ले जाया गया है। जहाँ तीनों का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि यह आतंकी हमला सुरक्षा बलों के शिविर से करीब 150 मीटर दूरी पर हुआ।
घायल के परिजन बालमदेव ठाकुर ने कहा है कि गोली लगने से उनका भतीजा गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल हुए तीनों लोगों का न तो किसी से झगड़ा हुआ था और न ही कोई दुश्मनी थी। जम्मू-कश्मीर के बाहर के करीब 20 लोग यहाँ रहते हैं। सभी किराए के मकान में रहकर मजदूरी करते हैं।