जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में रविवार शाम आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर गोलीबारी की, जिससे बस खाई में जा गिरी. इस घटना में नौ लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हुए हैं. वहीं केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी इलाके में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुए आतंकवादी हमले को निंदनीय करार दिया.
The attack on the bus carrying pilgrims in Reasi, Jammu and Kashmir is extremely reprehensible. My heart goes out to the families of those who have lost their loved ones in this heinous act against pilgrims. I also pray for the speedy recovery of the injured.
— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) June 9, 2024
उन्होंने कहा कि मेरी संवेदना उन परिवारों के साथ है, जिन्होंने तीर्थयात्रियों के खिलाफ इस जघन्य कृत्य में अपने प्रियजनों को खो दिया. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
आतंकी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा : शाह
वहीं केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों पर हुए कायराना आतंकवादी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. रविवार को दूसरी बार केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ लेने के तुरंत बाद शाह ने कहा कि उन्होंने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और पुलिस महानिदेशक आरआर स्वैन से बात कर हालात की जानकारी ली.
Deeply pained by the incident of the attack on pilgrims in Reasi, J&K. Spoke to the Lieutenant Governor and the DGP, J&K, and inquired about the incident. The culprits of this dastardly attack will not be spared and will face the wrath of the law.
The local administration is…— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) June 9, 2024
शाह ने कहा कि जम्मू कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों पर हुए हमले की घटना से बहुत दुखी हूं. जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल और डीजीपी से बात की और घटना के बारे में जानकारी ली है. इस कायराना हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि ईश्वर मृतकों के परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना करता हूं.
अपराधियों को सरकार छोड़ेगी नहीं
जेपी नड्डा ने कहा कि इस हमले से बहुत दुखी हूं, मेरी गहरी संवेदना उन परिवारों के प्रति है जिन्होंने तीर्थयात्रियों के खिलाफ इस जघन्य कृत्य में अपने प्रियजनों को खो दिया है. वहीं नितिन गडकरी ने भी तीर्थयात्रियों पर हमले की निंदा की. उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक यात्रा पर निकले लोगों के खिलाफ यह जघन्य कृत्य दिल दहलाने वाला और बेहद दुखद है. आतंकी हमले पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये बहुत निंदनीय है और ऐसे अपराधियों को सरकार छोड़ेगी नहीं. मैं इस घटना में जो दिवंगत हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं.
Deeply pained by the cowardly attack on the bus carrying pilgrims in Reasi, J&K, my deepest condolences go to the families of those who lost their loved ones in this heinous act against pilgrims. I am praying for the speedy recovery of the injured and for God to give strength to…
— Jagat Prakash Nadda (Modi Ka Parivar) (@JPNadda) June 9, 2024
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने जताया दुख
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर कायरतापूर्ण आतंकवादी हमला बेहद दुखद है. उन्होंने कहा कि यह शर्मनाक घटना जम्मू कश्मीर में चिंताजनक सुरक्षा स्थिति की सच्ची तस्वीर है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि मैं सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है.
जम्मू-कश्मीर के रियासी ज़िले में, शिवखोड़ी मंदिर से तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुआ कायरतापूर्ण आतंकी हमला अत्यंत दुखद है।
यह शर्मनाक घटना जम्मू-कश्मीर के चिंताजनक सुरक्षा हालातों की असली तस्वीर है।
मैं सभी शोक संतप्त परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 9, 2024
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि जम्मू कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों से भरी बस पर कायरतापूर्ण आतंकवादी हमला बेहद दुखद और निंदनीय है. आतंकवाद मानवता के खिलाफ एक हिंसक कृत्य है, जिसके खिलाफ पूरा देश एकजुटता से खड़ा है.
रियासी, जम्मू कश्मीर में तीर्थयात्रियों से भरी बस पर कायराना आतंकी हमला अत्यंत दुखद एवं निंदनीय है। आतंकवाद मानवता के खिलाफ हिंसक कार्रवाई है जिसके खिलाफ पूरा देश एकजुटता से खड़ा है।
सभी दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं। शोक-संतप्त…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 9, 2024
ओवैशी ने जताया दुख
AIMIM चीफ असदुद्दीन औवेसी ने कहा कि हम उस आतंकी हमले की निंदा करते हैं, जिसमें जम्मू-कश्मीर के रियासी में 9 निर्दोष लोगों की जान चली गई. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. आशा है कि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़कर न्याय के कटघरे में लाया जाएगा.
We condemn the terror attack that claimed 9 innocent lives in Reasi, J&K. My thoughts and prayers are with the victims and their families. Hope the accused are caught at the earliest and brought to justice.
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) June 9, 2024
उग्रवाद की वापसी
वहीं जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि बस पर हुए आतंकी हमले में यात्रियों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. मैं इस हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करता हूं. यह देखना दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिन क्षेत्रों को पहले सभी उग्रवादियों से मुक्त कर दिया गया था वहां उग्रवाद की वापसी हो रही है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि इस मामले की तुरंत जांच होनी चाहिए. मैं पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं.
Terrible news from Reasi in J&K where 10 yatris have reportedly lost their lives & many more are injured after a terror attack on a bus. I unequivocally condemn this attack. It is unfortunate to see areas that had previously been cleared of all militants see a return of… https://t.co/cNJ1FZ2lhP
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) June 9, 2024
Learnt that there has been an incident of attack on some pilgrims in Jammu and Kashmir, and there have been consequently 9 deaths. The matter should be immediately investigated into.
I convey my profound condolences to the victim families.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) June 9, 2024