जम्मू-कश्मीर के बारामुला के चार थापर क्रीरी में 13-14 सितंबर को सेना को कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इस जानकारी के बाद उन्होंने पुलिस के साथ मिल वहाँ तलाशी अभियान चलाया और मुठभेड़ के बाद तीन आतंकी मारे गए। सोशल मीडिया पर अब इन्हीं आतंकियों के मारे जाने की वीडियो सामने आई है।
इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि खुले मैदान में सेना के जवान गोली चला रहे हैं वहीं आतंकी रेंगते, लुढ़कते वहाँ से भागने का प्रयास कर रहा है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल है। लोग इसे शेयर करके भारतीय सेना की तारीफ कर रहे हैं।
Process of "Hoorification" by Indian Army..
Unseen footage of Baramulla, Chak Tapar operation..
Pakistan is trying very hard to disrupt the festival of democracy for people of J&K..#Baramulla #ChakTapar#IndianArmy #electioncountdown pic.twitter.com/blYOOCNu8y
— Shams (@shams_gazelle) September 16, 2024
फुटेज देखकर लग रहा है कि इसे ड्रोन से कैप्चर किया गया है जिसके कारण पूरा दृश्य साफ है। वीडियो में दिखता है कि सेना और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ के बीच एक आतंकी बंदूक सहित बिल्डिंग से निकलकर किसी सुरक्षित जगह पर जाने की कोशिश करता है। हालाँकि सेना के जवान उसके बचकर निकलने के प्रयास को विफल कर देते हैं।
Process of "Hoorification" by Indian Army..
Unseen footage of Baramulla, Chak Tapar operation..
Pakistan is trying very hard to disrupt the festival of democracy for people of J&K..#Baramulla #ChakTapar#IndianArmy #electioncountdown pic.twitter.com/blYOOCNu8y
— Shams (@shams_gazelle) September 16, 2024
गोलियाँ तड़ातड़ चलती हैं और चारों ओर धुआँ उठ जाता है। इस वीडियो को साझा करते हुए सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि आतंकियों का इलाज इसी तरह होना चाहिए। कोई तंज कसते हुए कह रहा है कि ये हूरों के पास पहुँचाने के लिए भारतीय सेना की प्रक्रिया है।
एक यूजर एक अन्य एंगल से वीडियो साझा करते हुए लिखता है कि भारतीय सेना ने तो एनकाउंटर में धुआँ-धुआँ कर डाला। ये एक और वीडियो है एनकाउंटर की। चिनारकॉर्प्स ने बहुत अच्छा काम किया।
Drone sai terrorist ko dekha aur phir thoka. ye @ChinarcorpsIA ke Cobra Paltan walai mante nahi hai, seedha “72 huur” se milap karwate hai- Pattan Encounter , #Baramulla. 🇮🇳 pic.twitter.com/KTfrXic812
— Manish Prasad (@manishindiatv) September 14, 2024
गौरतलब है कि बारामुला के चार थापर क्रीरी में आतंकियों को मार गिराने के लिए कोशिश पूरी रात चली। सुबह तीन आतंकियों को मारा गया। इनके पास से सुरक्षाकर्मियों असलहे और हथियार बरामद हुए हैं।
बता दें कि इससे पहले एक वीडियो आतंकी का और भी सामने आया था। उसमें उस आतंकी को गोली लगने के बाद तड़पते हुए देखा गया था। वो वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।