जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (एलजी) मनोज सिन्हा आज पुंछ जिले के नांगली साहिब गुरुद्वारा पहुंचे, जहां उन्होंने हाल की पाकिस्तानी गोलीबारी में मारे गए मासूमों और घायल नागरिकों के प्रति संवेदना प्रकट की।
12 वर्षीय जुड़वा भाई-बहन को श्रद्धांजलि
एलजी ने विशेष रूप से 12 वर्षीय उरवा फातिमा और जैन अली को श्रद्धांजलि दी, जो पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हो गए।
“उनकी कहानियाँ अत्यंत दुखद हैं, लेकिन मैं विस्तृत विवरण में नहीं जाना चाहता। उनके पिता गंभीर रूप से घायल हैं, जिनसे मैंने अस्पताल में व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की। ईश्वर की कृपा से अब उनकी हालत में सुधार है।”
At Poonch, met grieving family members who lost their loved ones due to unprovoked shelling by Pakistan. One member from families of martyred civilians across J&K will be provided a Govt job. Ex-gratia & reliefs were provided & GoI is committed for further necessary assistance. pic.twitter.com/GcW1gR33iF
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) May 21, 2025
भारत ने दिया करारा जवाब
एलजी ने बताया कि:
- 22 अप्रैल को बैसरन घाटी, पहलगाम में पाकिस्तान से आए आतंकियों ने 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या की थी।
- इसके जवाब में 7 मई की रात भारतीय सेना ने 9 आतंकी ठिकानों पर जवाबी हमला किया जिसमें 100+ आतंकी मारे गए।
- पाकिस्तान ने इसे अपने ऊपर हमला मानकर गोलीबारी और बमबारी शुरू कर दी, जिससे सबसे ज्यादा नुकसान पुंछ जिले में हुआ।
Salute to the brave soldiers of Army for their outstanding courage and gallantry in 'Operation Sindoor'. During my interaction with the soldiers in Poonch, I recalled their invincible power, which ensured a decisive victory for Bharat. pic.twitter.com/48xezdrDuY
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) May 21, 2025
आर्थिक मदद और पुनर्वास
- प्रत्येक मृतक परिवार को ₹16 लाख की राहत राशि प्रदान की गई।
- घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित किया गया है।
- जिन घरों को नुकसान पहुंचा है, उन्हें राहत और पुनर्वास की व्यवस्था प्रदान की गई है।
Paid my obeisance at Gurudwara Dera Santpura Nangali Sahib, Poonch and interacted with the citizens. Sharing my speech.https://t.co/vIvkRMTQPv pic.twitter.com/4xs2Apac3k
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) May 21, 2025
सरकारी नौकरी का ऐलान
“हम जानते हैं कि किसी की जान की भरपाई नहीं हो सकती, लेकिन दुख की इस घड़ी में प्रशासन उनके साथ है। जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनके निकटतम परिजनों को सरकारी नौकरी दी जाएगी।”
Visited GMC Rajouri and enquired about the well-being of those injured in Pakistan's shelling. I pray for their speedy recovery. pic.twitter.com/3O9gtaf1AS
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) May 21, 2025
मुख्य बिंदु (Highlights):
- एलजी मनोज सिन्हा का नांगली साहिब गुरुद्वारे से संबोधन
- मासूम बच्चों की शहादत को लेकर भावुक श्रद्धांजलि
- आतंकी हमलों के जवाब में सर्जिकल स्ट्राइक
- हर मृतक परिवार को ₹16 लाख मुआवजा
- घायलों के लिए मुफ्त इलाज
- शहीदों के परिजनों को सरकारी नौकरी