झारखंड में पश्चिमी सिंहभूम जिले में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा शनिवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, जिले के नक्सल प्रभावित एक गांव के वन क्षेत्र से सुरक्षाबलों ने 28 IED बरामद किए हैं। अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान इलाके में नक्सलियों के एक ठिकाने से कुल 23 डेटोनेटर और अन्य विस्फोटक भी जब्त किए गए। अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम ने टोंटो थाना क्षेत्र के जिमकीकिर गांव में लगाए गए परिष्कृत विस्फोटक उपकरण यानी कि IED का पता लगाया था।
घटना का पूरा विवरण
1. IED और डेटोनेटर बरामदगी
-
स्थान: टोंटो थाना क्षेत्र, जिमकीकिर गांव का वन क्षेत्र, पश्चिमी सिंहभूम जिला (झारखंड)
-
बरामदगी:
-
28 IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस)
-
23 डेटोनेटर
-
अन्य विस्फोटक सामग्री
-
-
सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने यह बरामदगी शुक्रवार को एक सर्च ऑपरेशन के दौरान की।
-
बरामद IEDs को बम निरोधक दस्ते ने मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया ताकि आम नागरिकों और सुरक्षाबलों को कोई नुकसान न हो।
2. हालिया नक्सली हमला (पिछले सप्ताह)
-
दिनांक: पिछले शनिवार
-
घटना: सर्च ऑपरेशन के दौरान IED ब्लास्ट
-
हानि:
-
CRPF की 193 बटालियन के उपनिरीक्षक सुनील कुमार मंडल शहीद
-
एक अन्य जवान पार्थ प्रतिम डे घायल
-
दोनों जवानों को रांची एयरलिफ्ट किया गया, लेकिन SI मंडल की इलाज के दौरान मौत हो गई।
-
-
इस घटना के बाद इलाके में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन और तेज़ कर दिया गया।
इस ऑपरेशन का महत्व
✅ बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री की बरामदगी से नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को विफल कर दिया गया है।
✅ इससे यह भी स्पष्ट है कि नक्सली अब भी सुरक्षा बलों पर हमला करने के लिए घात लगाकर IED का इस्तेमाल कर रहे हैं।
✅ ऑपरेशन से आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई, क्योंकि यदि ये IED समय पर बरामद न होते, तो इनका इस्तेमाल सुरक्षाबलों या ग्रामीणों के खिलाफ किया जा सकता था।
आज दि-28.03.25 को चाईबासा पुलिस,CRPF द्वारा संचालित नक्सल विरोधी अभियान के दौरान टोन्टो थानान्तर्गत वनग्राम जीम्कीइकीर के जंगली/पहाड़ी.. 1/2 @jhar_governor @JharkhandCMO @HMOIndia @JharkhandPolice @crpfindia @JharkhandCrpf @DC_Chaibasa pic.twitter.com/2neIKK88wF
— Chaibasa Police (@ChaibasaPolice) March 28, 2025
प्रशासनिक प्रतिक्रिया
पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक (SP) आशुतोष शेखर ने इस अभियान को बड़ी कामयाबी बताते हुए कहा:
“हमारे जवानों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से नक्सलियों के इरादों को नाकाम किया गया है। आगे भी सघन तलाशी अभियान जारी रहेगा।”
राज्य सरकार और पुलिस लगातार नक्सल प्रभावित इलाकों में सघन सर्च ऑपरेशन और विकास कार्यक्रमों के जरिए नक्सल प्रभाव खत्म करने के प्रयास कर रही है।
पृष्ठभूमि (Context)
पश्चिमी सिंहभूम जिला लंबे समय से नक्सल प्रभावित रहा है। यहाँ के जंगलों और पहाड़ी इलाकों में नक्सलियों ने अपने ठिकाने बना रखे हैं। सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई और राज्य सरकार की विकास योजनाओं के चलते पिछले कुछ वर्षों में नक्सली गतिविधियों में कमी आई है, लेकिन IED हमले जैसी घटनाएँ यह दिखाती हैं कि खतरा अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है।